अरबाज खान की बात करें तो उन्होंने 1996 में फिल्म दरार से करियर शुरू किया था। हालांकि उन्हें बॉलीवुड में खास सफलता नहीं मिली। उन्होंने हैलो ब्रदर, मां तुझे सलाम, सोच, कयामत, कुछ ना कहो, गर्व, हलचल, मालामाल वीकली, भागमभाग, ढोल, गॉडफादर, फैशन, दबंग, रेडी, फ्रीकी अली, तेरा इंतजार, जैक एंड जिल और दबंग 3 जैसी फिल्मों में काम किया है।