22 साल छोटी GF को अरबाज ने अपने हाथों से खिलाया केक, मलाइका को तलाक के बाद 4 साल से इन्हें कर रहे डेट

Published : May 22, 2021, 04:16 PM IST

मुंबई। अरबाज खान (Arbaaz Khan) की गर्लफ्रेंड और इटैलियन मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) 31 साल की हो गई हैं। 21 मई, 2021 को जॉर्जिया ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस प्राइवेट सेलिब्रेशन में अरबाज ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ खूब एन्जॉय किया। जार्जिया ने सोशल मीडिया पर बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में जॉर्जिया केक काटते बेहद खुश लग रही हैं।  इस दौरान अरबाज ने अपने हाथों से जॉर्जिया को केक खिलाया। बता दें कि अरबाज खान ने अपनी पहली पत्नी मलाइका अरोड़ा को मई, 2017 में तलाक दे दिया था। 

PREV
19
22 साल छोटी GF को अरबाज ने अपने हाथों से खिलाया केक, मलाइका को तलाक के बाद 4 साल से इन्हें कर रहे डेट

अरबाज और जॉर्जिया के रिश्ते की बात करें तो कोरोना महामारी की शुरुआत में लगे लॉकडाउन  के दौरान दोनों एक साथ रह रहे थे। सोशल मीडिया पर अक्सर कपल अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करता था। 

29

एक इंटरव्यू में जॉर्जिया ने अरबाज को लेकर कहा था- ये अरबाज की पॉजिटिविटी है, जो मुझे आगे बढ़ाती है। वो मुझे बैलेंस्ड रखते हैं। मैं परियों की दुनिया में रहती हूं, लेकिन वो रियलिटी में जीते हैं और मुझे भी वास्तविक दुनिया में लाते हैं। 

39

बता दें कि जॉर्जिया इटैलियन मॉडल हैं। उनका होमटाउन मिलान है। मॉडल होने के साथ ही वो बेहतरीन डांसर भी हैं। अरबाज ने उन्हें बॉलीवुड में एंट्री लेने में मदद की। जॉर्जिया 2017 में आई फिल्म 'गेस्ट इन लंदन' में एक डांस नंबर कर चुकी हैं। जॉर्जिया मुंबई में अरबाज द्वारा गिफ्ट किए फ्लैट में रहती हैं।

49

अरबाज खान के साथ अपना नाम जुड़ने पर जॉर्जिया ने कहा था- बॉलीवुड के किसी भी पॉपुलर शख्स के साथ नाम जुड़ने पर इस तरह की अफवाहें आना लाजिमी है। जब हम किसी पॉपुलर शख्स के साथ फ्रेंडशिप करते हैं तो उसके साथ मिलने वाले फेम को भी कुबूल करना पड़ता है। मुझे शादी की अफवाहों से कोई फर्क नहीं पड़ता।

59

जॉर्जिया एंड्रियानी के मुताबिक वो भले ही इटली की रहने वाली हैं लेकिन भारत में उन्हें अपना नया घर मिल गया है। उनके मुताबिक हो सकता है वो जल्द ही मुंबई में ही सदा के लिए बस जाएं।

69

जॉर्जिया ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में बताते हुए एक इंटरव्यू में कहा था- मैंने बजरंगपुर नाम की एक फिल्म साइन की है। इसमें मेरे साथ तिग्मांशु धुलिया, संजय मिश्रा और श्रेयस तलपड़े भी हैं। इसकी शूटिंग अप्रैल में हैदराबाद में शुरू होनी थी, लेकिन कोरोना लॉकडाउन की वजह से ऐसा नहीं हो पाया।

79

वैसे, जॉर्जिया भले ही अरबाज खान की गर्लफ्रेंड हों, लेकिन वो उनसे कहीं ज्यादा सलमान खान की फैन हैं। उनके मुताबिक वो सलमान की हर अपकमिंग फिल्म का बेसब्री से इंतजार करती हैं। मैंने प्यार किया, दबंग और सुल्तान उनकी कुछ फेवरेट फिल्में हैं, जिनमें सलमान खान ने काम किया है।

89

जॉर्जिया, अरबाज खान से 22 साल छोटी हैं। अरबाज जहां, 53 साल के हो चुके हैं, वहीं जॉर्जिया अभी 31 साल की हैं। मलाइका से डिवोर्स के बाद अरबाज खान ने खुद ये कबूला था कि उनकी लाइफ में किसी खास ने एंट्री ली है। बता दें कि अरबाज और मलाइका ने 2016 में अपना सेपेरेशन अनाउंस किया था। इसके बाद मई 2017 में दोनों ने तलाक ले लिया था।

99

अरबाज खान की बात करें तो उन्होंने 1996 में फिल्म दरार से करियर शुरू किया था। हालांकि उन्हें बॉलीवुड में खास सफलता नहीं मिली। उन्होंने हैलो ब्रदर, मां तुझे सलाम, सोच, कयामत, कुछ ना कहो, गर्व, हलचल, मालामाल वीकली, भागमभाग, ढोल, गॉडफादर, फैशन, दबंग, रेडी, फ्रीकी अली, तेरा इंतजार, जैक एंड जिल और दबंग 3 जैसी फिल्मों में काम किया है। 
 

Recommended Stories