अरबाज की 22 साल छोटी गर्लफ्रेंड का ग्लैमरस फोटोशूट हो रहा वायरल, फोटो देख लोग कर रहे ऐसे-ऐसे कमेंट्स

Published : Dec 19, 2020, 02:47 PM IST

मुंबई। 3 साल पहले मई, 2017 में मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) को तलाक देने वाले अरबाज खान (Arbaaz Khan) लंबे समय से इटैलियन मॉडल और एक्ट्रेस जॉर्जिया एंड्रियानी (Georgia Andriani) के साथ रिलेशनशिप में हैं। जॉर्जिया ने हाल ही में एक बोल्ड फोटोशूट कराया है, जिसमें वो दुबई के समंदर किनारे प्रिंटेड बिकिनी में पोज देती नजर आ रही हैं। इन फोटो को विनीत नाम के फोटोग्राफर ने शूट किया है, जिसका जिक्र जॉर्जिया ने खुद फोटो कैप्शन में किया है। जॉर्जिया की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और लोग इस पर जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं। 

PREV
19
अरबाज की 22 साल छोटी गर्लफ्रेंड का ग्लैमरस फोटोशूट हो रहा वायरल, फोटो देख लोग कर रहे ऐसे-ऐसे कमेंट्स

कोई जॉर्जिया की फोटो को गॉर्जियस बता रहा है तो किसी ने उनके इस अवतार को स्टनिंग लिखते हुए कमेंट किया है। वहीं कुछ लोग फायर का इमोजी बनाते हुए अपने इमोशन शेयर कर रहे हैं। 

29

एक शख्स ने जॉर्जिया की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा- फैंटेस्टिका। वहीं एक और शख्स ने मजाकिया लहजे में कहा- कोविड की रियल वैक्सीन तो आप हो। एक शख्स ने तो कहा- क्या किस्मत है अरबाज खान की। 

39

बता दें कि जॉर्जिया इटैलियन मॉडल हैं। उनका होमटाउन मिलान है। मॉडल होने के साथ ही वो बेहतरीन डांसर भी हैं। अरबाज ने उन्हें बॉलीवुड में एंट्री लेने में मदद की। 

49

जॉर्जिया 2017 में आई फिल्म 'गेस्ट इन लंदन' में एक डांस नंबर कर चुकी हैं। जॉर्जिया मुंबई में अरबाज द्वारा गिफ्ट किए फ्लैट में रहती हैं।

59

अरबाज खान के साथ अपना नाम जुड़ने पर जॉर्जिया ने कहा था- बॉलीवुड के किसी भी पॉपुलर शख्स के साथ जुड़ने पर इस तरह की अफवाहें आना लाजिमी है। जब हम किसी पॉपुलर शख्स के साथ फ्रेंडशिप करते हैं तो उसके साथ मिलने वाले फेम को भी कुबूल करना पड़ता है। मुझे शादी की अफवाहों से कोई फर्क नहीं पड़ता।

69

जॉर्जिया अरबाज खान से 22 साल छोटी हैं। अरबाज जहां, 52 साल के हो चुके हैं, वहीं जॉर्जिया अभी 30 साल की हैं। मलाइका से डिवोर्स के बाद अरबाज खान ने खुद ये कबूला था कि उनकी लाइफ में किसी खास ने एंट्री ली है। बता दें कि अरबाज और मलाइका ने 2016 में अपना सेपेरेशन अनाउंस किया था। इसके बाद मई 2017 में दोनों ने तलाक फाइल कर दिया था।

79

जॉर्जिया एंड्रियानी के मुताबिक वो भले ही इटली की रहने वाली हैं लेकिन भारत में उन्हें अपना नया घर मिल गया है। उनके मुताबिक हो सकता है वो जल्द ही मुंबई में ही सदा के लिए बस जाएं।

89

जॉर्जिया ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में बताते हुए कहा था- मैंने बजरंगपुर नाम की एक फिल्म साइन की है। इसमें मेरे साथ तिग्मांशु धुलिया, संजय मिश्रा और श्रेयस तलपड़े भी हैं। इसकी शूटिंग अप्रैल में हैदराबाद में शुरू होनी थी, लेकिन कोरोना लॉकडाउन की वजह से ऐसा नहीं हो पाया।
 

99

वैसे, जॉर्जिया भले ही अरबाज खान की गर्लफ्रेंड हों, लेकिन वो सलमान खान की बड़ी फैन हैं। उनके मुताबिक वो सलमान की हर अपकमिंग फिल्म का बेसब्री से इंतजार करती हैं। मैंने प्यार किया, दबंग और सुल्तान उनकी कुछ फेवरेट फिल्में हैं, जिनमें सलमान खान ने काम किया है।

Recommended Stories