मुंबई। कपिल शर्मा के शो में बतौर जज काम कर चुकीं अर्चना पूरन सिंह की शादी को 29 साल हो गए हैं। अर्चना ने 30 जून को अपनी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की। इस मौके पर उन्होंने पति परमीत सेठी के साथ एक फोटो शेयर की है। इसके साथ ही अर्चना ने एक नोट भी शेयर किया है। इसमें उन्होंने लिखा- 29 साल और इस दौरान अनगिनत झगड़े, जिन्हें गिना नहीं जा सकता। अच्छा और बुरा वक्त, हमारे दो खूबसूरत लड़के, एक-दूसरे के साथ मिलकर हमने एक खूबसूरत आशियाना बनाया, क्योंकि आपने मेरा हाथ थामा। मेरे सबसे अच्छे दोस्त, मेरे साथी। हैप्पी एनिवर्सरी। बता दें कि अर्चना ने 30 जून, 1992 को परमीत सेठी से शादी की थी। सनी देओल को Kiss करके चर्चा में आई थीं अर्चना...