पाकिस्तानी एंकर ने कहा- परिवार संग यहां आ जाओ शाहरुख, यूजर्स बोले- खुद का घर खैरात पर, दूसरों को दे रहे दावत

मुंबई। क्रूज ड्रग्स केस (Drugs Case) में गिरफ्तार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का बेटा आर्यन खान (Aryan Khan) 17 दिनों से जेल में है। ऐसे में कई सेलेब्स शाहरुख और उनके बेटे के सपोर्ट में आ गए हैं। बॉलीवुड ही नहीं बल्कि पाकिस्तानी सेलेब्रिटी भी अब शाहरुख के समर्थन में आ गए हैं। पाकिस्तानी एंकर वकार जाका (Waqar Zaka) ने हाल ही में ट्वीट करते हुए शाहरुख खान को पाकिस्तान आने का न्योता दे डाला। इतना ही नहीं, वकार ने ये भी कहा कि भारत में शाहरुख की फैमिली के साथ जुल्म हो रहा है। हालांकि, वकार के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी क्लास लगा दी है। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 25, 2021 4:02 PM
18
पाकिस्तानी एंकर ने कहा- परिवार संग यहां आ जाओ शाहरुख, यूजर्स बोले- खुद का घर खैरात पर, दूसरों को दे रहे दावत

आर्यन खान के ड्रग्स केस को लेकर पाकिस्तानी एंकर वकार जाका ने ट्वीट करते हुए कहा- शाहरुख सर! भारत छोड़ो और अपने परिवार के साथ पाकिस्तान चले जाओ। मोदी सरकार,  आपके परिवार के साथ बहुत ही गलत बर्ताव कर रही है। मैं शाहरुख के साथ खड़ा हूं। 

28

वकार जाका के इस ट्वीट के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए और उन्होंने उल्टे वकार की ही क्लास लगानी शुरू कर दी। कुछ लोगों ने पाकिस्तान और वकार पर निशाना साधते हुए कहा- जिनकी अपनी रसाई खैरात पर चल रही हो, वो दूसरों को दावत पर बुला रहे हैं। भूखे पाकिस्तानी, जा जाके खाना खाले। भूख से तेरा दिमाग काम नहीं कर रहा। 

38

एक यूजर ने वकार के ट्वीट पर कमेंट करते हुए कहा- पाकिस्तान आ जाओ और वकार जाका से क्रिप्टोग्राफी सीख लो। मतलब कोई भी मामला हो, इसे जरूर बीच में उंगली करनी है। ताकि कैसे भी फेम मिल सके। लोगों के मुंह पर ये बात हो सके कि भाई तुम तो बड़े कमाल के बंदे हो।

48

एक शख्स ने वकार को जवाब देते हुए कहा- खुद के तो पहले 2 रोटी के इंतजाम कर ले भिखारी। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- तुझे कितनी बार बोला है कि सस्ते नशे मत किया कर। एक और शख्स ने कहा- फिल्म मिलना तो दूर की बात है, उसे पाकिस्तान के सारे प्रोड्यूसर्स मिलके भी नहीं खरीद पाएंगे। 

58

मोहम्मद फुरकान नाम के एक पाकिस्तानी यूजर ने वकार को आईना दिखाते हुए कहा- कोई फायदा नहीं भाई। यहां उसको फिल्म ही नहीं मिलेगी। हमारी इंडस्ट्री की हालत तो आपको पता ही है, यहां से अच्छे कंटेंट की तो अब उम्मीद ही खत्म हो चुकी है। 
 

68

एक अन्य यूजर ने वकार को खरी-खोटी सुनाते हुए कहा- किस आधार पर तुम किसी को भी इंडिया से यहां पर इन्वाइट कर रहे हो। लियाकत-नेहरू समझौते के बाद किसी को भी इंडिया से पाकिस्तान आने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। 

78

एक और शख्स ने वकार को जवाब देते हुए कहा- शाहरुख खान की एक फिल्म का बजट पाकिस्तान की 6 महीने की इकोनॉमी के बराबर है। तुम लोग पहले अपने देश की हालत पर ध्यान दो, जो भुखमरी के चक्कर में वेश्यावृत्ति पर आ गया है। बाकी न्योता बाद में देना। 

88

आर्यन खान की जमानत अर्जी खारिज होने के बाद उनके वकीलों ने बॉम्बे हाईकोर्ट में जमानत अर्जी लगाई है। इस मामले की सुनवाई अब 26 अक्टूबर यानी मंगलवार को होगी। तब तक आर्यन को जेल में ही रहना पड़ेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे ने जस्टिस नितिन सांबरे से बेल की सुनवाई के लिए तारीख मांगी थी। हालांकि, जस्टिस सांबरे ने आर्यन की जमानत पर सुनवाई अगले हफ्ते 26 अक्टूबर को तय की है।    

ये भी पढ़ें -

Karwa Chauth: पत्नी को Kiss करते नजर आए कपिल शर्मा, इधर अनिल कपूर के घर धूमधाम से मना फेस्टिवल

इधर गिरते-गिरते बची अक्षय कुमार की सास उधर अपनी पीठ की नुमाइश करती नजर आई TV की ये संस्कारी बहू

Karwa Chauth 2021: ऐश्वर्या राय के लिए अभिषेक बच्चन रखते हैं उपवास, ये भी पत्नियों के रखते हैं व्रत

दुल्हन बनी 'ये है मोहब्बतें' की हीरोइन, सुर्ख लाल जोड़े में पति के कंधे पर सिर रख आराम करती आई नजर 

फूले गाल और बिना मेकअप बर्थडे पार्टी में पहुंची करीना कपूर तो ओवर साइज शर्ट में दिखी मलाइका अरोड़ा

सिलेंडर उठा निकला सैफ अली खान का दम तो ये एक्ट्रेस नापती दिखी करीना कपूर के पति की तोंद

न ठीक से बाल बनाए, न ही धोया मुंह, इस हाल में हाथ में कप लिए सड़क पर नजर आई करीना कपूर, PHOTOS

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos