वकार जाका के इस ट्वीट के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए और उन्होंने उल्टे वकार की ही क्लास लगानी शुरू कर दी। कुछ लोगों ने पाकिस्तान और वकार पर निशाना साधते हुए कहा- जिनकी अपनी रसाई खैरात पर चल रही हो, वो दूसरों को दावत पर बुला रहे हैं। भूखे पाकिस्तानी, जा जाके खाना खाले। भूख से तेरा दिमाग काम नहीं कर रहा।