अब जेल का खाना ही खाने को मजबूर हुआ शाहरुख का बेटा, पापा ने भिजवाए 4500 रुपए तो मम्मी गौरी ने मांगी ये मन्नत

Published : Oct 15, 2021, 05:34 PM ISTUpdated : Oct 15, 2021, 05:36 PM IST

मुंबई। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन (Aryan Khan) को जेल में 8 दिन हो गए हैं। जमानत अर्जी खारिज होने के बाद आर्यन को 8 अक्टूबर को मुंबई की आर्थर रोड जेल में भेज दिया गया था। तब से लेकर अब 20 अक्टूबर तक आर्यन जेल में ही रहेंगे। 20 तारीख को आर्यन की जमानत पर फैसला आएगा। इस बीच, आर्यन खान भी अब जेल के माहौल में ढल गए हैं। शुरुआत में आर्यन को जेल का खाना पसंद नहीं आता था, लेकिन अब वो यहां का खाना खाने लगे हैं। 

PREV
18
अब जेल का खाना ही खाने को मजबूर हुआ शाहरुख का बेटा, पापा ने भिजवाए 4500 रुपए तो मम्मी गौरी ने मांगी ये मन्नत

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान ने बेटे आर्यन के लिए 4500 रुपए भिजवाए हैं। इससे आर्यन कैंटीन से लेकर खाना खा सकते हैं। जेल के नियमों के मुताबिक, किसी भी कैदी को एक महीने में 4500 रुपए का मनीऑर्डर ही बाहर से मंगवाने की अनुमति होती है। 

28

बेटे आर्यन के ड्रग्स केस में जेल जाने के बाद से ही शाहरुख खान और उनकी फैमिली बेहद टेंशन में है। शाहरुख के घर 'मन्नत' पर हर वक्त सन्नाटा रहता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गौरी ने नवरात्रि के दौरान मां अम्बे से बेटे की रिहाई के लिए मन्नत भी मांगी है। इसके लिए गौरी ने मीठा खाना छोड़ दिया है और वो आर्यन की रिहाई तक ऐसा ही करती रहेंगी। 

38

रिपोर्ट्स की मानें तो जेल में कैदियों को मोबाइल फोन उपलब्ध करवाया जाता है, जिससे वो वीडियो कॉल करके घरवालों से बात कर सकते हैं। आर्यन खान ने भी पापा शाहरुख और मां गौरी से वीडियो कॉल के जरिए बात की है। हर कैदी की बात हफ्ते में दो बार उनके घरवालों से वीडियो कॉल के जरिए करवाई जाती है। 

48

आर्थर रोड जेल में आर्यन खान को उनका कैदी नंबर भी अलॉट हो गया है। आर्यन खान कैदी नंबर 956 है और उन्हें क्वारंटीन के बाद नॉर्मल बैरक में शिफ्ट कर दिया गया है। जब तक आर्यन जेल में रहेंगे उन्हें कैदी नंबर 956 के नाम से ही बुलाया जाएगा। 

58

बता दें कि गुरुवार को आर्यन खान समेत पांच अन्य आरोपियों को क्वारेंटाइन सेल से शिफ्ट करके कॉमन कैदियों के बीच ट्रांसफर कर दिया गया है। ऑर्थर रोड जेल के अधीक्षक नितिन वायचल के मुताबिक, आर्यन को घर का खाना नहीं दिया जा रहा है। उन्हें नियम के अनुसार अब कॉमन बैरक में शिफ्ट कर दिया गया है।

68

इससे पहले एनसीबी ने कोर्ट में दाखिल अपने जवाब में आर्यन की जमानत का विरोध करते हुए कहा था कि आरोपियों को एक-दूसरे से अलग करके नहीं देखा जा सकता है। भले ही आर्यन खान के पास से ड्रग्स नहीं मिली है लेकिन वो ड्रग्स पैडलर के संपर्क में थे और इस साजिश में कहीं न कहीं शामिल हैं। NCB ने आगे कहा था कि हमारे रिकॉर्ड में ऐसी चीजें हैं, जिनसे पता चलता है कि आर्यन विदेश में कुछ ऐसे लोगों के संपर्क में थे, जो ड्रग्स की अवैध खरीद के लिए एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग नेक्सस का हिस्सा हैं। 
 

78

वहीं गुरुवार को सेशंस कोर्ट में दोनों पक्षों के बीच हुई बहस में आर्यन खान के वकील अमित देसाई ने अपनी दलील में कहा- आज के जनरेशन के बच्चों की भाषा, इंग्लिश हमसे काफी अलग है। उनकी बातचीत एनसीबी को संदेहास्पद लग सकती है। लेकिन क्या ये लड़का आपको लगता है कि इंटरनेशनल ड्रग ट्रैफिकिंग का हिस्सा होगा? 

88

बता दें कि NCB ने 2 अक्टूबर को आर्यन खान समेत 8 आरोपियों को कार्डेलिया क्रूज से ड्रग्स पार्टी करते हुए गिरफ्तार किया था। बाद में सभी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें एनसीबी की रिमांड में भेज दिया गया। 7 अक्टूबर को कोर्ट ने सभी आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बाद में NCB ने आर्यन समेत 6 मेल आरोपियों को आर्थर रोड़ जेल जबकि 2 फीमेल आरोपियों को भायखला जेल भेज दिया। 

ये भी पढ़ें-

करीना के बाद अब बिन मेकअप दिखी शक्ति कपूर की बेटी, कैमरा देख हाथों से चेहरा छुपाती दिखीं श्रद्धा कपूर
बढ़ी दाढ़ी और बॉबी देओल के चेहरे पर दिखे धब्बे, सलमान खान की बहन-बहनोई के साथ यहां आए नजर, PHOTOS

Bigg Boss 15: औरतगिरी नहीं करता मेरा पति.. गुस्साई 'बालिका वधू' ने लगाई इसको लताड़, दी चुनौती भी

बिन मेकअप गुस्से में दिखीं करीना कपूर, शर्ट-जींस और खुले बालों में कुछ यूं नजर आईं बेबो : PHOTOS

जेल में बिस्किट-पानी पर जी रहे आर्यन खान, ऐसी हो गई हालत, इधर शत्रुघ्न सिन्हा ने मारा शाहरुख को ताना

बीमार पत्नी की देखभाल करने के बजाए उसे अकेला तड़पता छोड़ गया था ये एक्टर, लाइफ में की इतनी शादियां

करीना कपूर ने लगाया ढेर सारा मेकअप कि बदल गई चेहरे की रंगत, गुलाबी कपड़ों में यहां आई नजर, ये भी दिखे

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories