इधर होटल में बैठे शाहरुख आर्यन के केस की पल-पल खबर लेते रहे, उधर आरोपियों के वकील ने गिनवाईं NCB की खामियां

Published : Oct 07, 2021, 08:10 PM IST

मुंबई। ड्रग्स पार्टी (Drugs Party) मामले में गिरफ्तार हुए शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) समेत 8 आरोपियों को मुंबई की मेट्रोपोलिटिन कोर्ट ने 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया है। इसके साथ ही कोर्ट ने NCB की उस मांग को भी खारिज कर दिया, जिसमें एजेंसी ने सभी आरोपियों के लिए 11 अक्टूबर तक कस्टडी मांगी थी। वहीं, आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे ने इस केस में कोर्ट से जमानत पर सुनवाई की अपील की। इसका एडिशनल सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह ने विरोध किया। कोर्ट ने भी जमानत पर गुरुवार को सुनवाई करने से मना कर दिया। अब शुक्रवार सुबह 11 बजे जमानत पर सुनवाई हो सकती है। जानें क्या-क्या हुआ कोर्ट में..

PREV
19
इधर होटल में बैठे शाहरुख आर्यन के केस की पल-पल खबर लेते रहे, उधर आरोपियों के वकील ने गिनवाईं NCB की खामियां

बता दें कि कोर्ट रूम खुलने से करीब आधे घंटे पहले ही शाहरुख खान की मैनेजर पूजा कोर्ट पहुंच गई थीं। सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान शाहरुख ट्राइडेंट होटल में बैठकर बेटे की सुनवाई पर पल-पल की अपडेट लेते रहे। 

29

वहीं, NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे अदालत पहुंचे और दोपहर 3.45 बजे कोर्ट की कार्रवाई शुरू हुई। NCB ने आरोपियों की कस्टडी 11 अक्टूबर तक बढ़ाने की मांग की। शाहरुख के वकील मानशिंदे ने आर्यन से मिलने के लिए 2 मिनट का समय मांगा। जज ने इसकी परमिशन दे दी। 

39

इसके बाद आर्यन के बयान को बेस बनाकर गिरफ्तार किए गए अचित कुमार के मामले में बहस शुरू हुई। NCB की ओर से सरकारी वकील सेठना ने कहा- निष्पक्ष जांच के लिए अचित की रिमांड बढ़ाई जानी चाहिए। इस पर अचित के वकील अश्विन NCB के दावे को गलत बताते हुए एजेंसी की खामियां गिनाने लगे। 

49

अश्विन ने सवाल उठाया कि 2 दिन से वे NCB की कस्टडी में हैं। उनसे क्या पूछताछ की जा रही है? अश्विन ने अचित को ड्रग्स रैकेट का हिस्सा बताए जाने पर आपत्ति जताई। वहीं, जज ने अचित कुमार की गिरफ्तारी को गैर कानूनी नहीं मानते हुए उन्हें 9 अक्टूबर तक NCB की कस्टडी में भेज दिया।

59

एडिशनल सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह ने NCB की ओर से बहस शुरू की। इस पर आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा कि NCB गिरफ्तारी से कस्टडी में रखने तक की पूरी जानकारी कोर्ट के साथ शेयर करे। 

69

सतीश मानशिंदे ने कहा कि आर्यन को प्रतीक गाबा ने बुलाया था। उन्होंने प्रतीक और आर्यन के बीच हुए वाट्सएप चैट दिखाई। इस चैट में रेव पार्टी का जिक्र नहीं है। बता दें कि प्रतीक गाबा ड्रग्स केस में गिरफ्तार हुए अरबाज मर्चेंट का दोस्त भी है।
 

79

मुनमुन धमेचा की ओर से वकील अली काशिफ देशमुश ने पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि मुनमुन का किसी भी आरोपी से कोई लेना-देना नहीं है। वो मध्य प्रदेश में सागर की रहने वाली हैं। उन्हें किसी ने इनवाइट किया था, इसलिए क्रूज पर गई थीं। 
 

89

अरबाज मर्चेंट की ओर से वकील तारिक सैय्यद ने पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि जब ड्रग्स दूसरे लोगों के पास से बरामद हुई है तो फिर अरबाज की कस्टडी की जरूरत ही क्यों है? वकील ने कहा कि सभी को सामने बुलाकर पूछताछ करना चाहिए कि वे एक दूसरे से जुड़े हैं या नहीं?

99

बता दें कि इससे पहले NCB ने कोर्ट के सामने दलील दी थी कि आर्यन खान की वॉट्सऐप चैट से खुलासा हुआ है कि वह विदेशी ड्रग्स पैडलर के संपर्क में था। NCB ने कोर्ट को बताया था कि आर्यन ने अमेरिका की दक्षिण कैलिफोर्निया की यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान भी ड्रग्स का सेवन किया था। इसलिए इस ड्रग्स मामले के तार विदेशों से भी जुड़े हो सकते हैं। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories