Celebs Spotted:सफेद दाढ़ी और काले बालों में दिखा 'आशिकी' का एक्टर, बीमारी के बाद ऐसी हो गई हालत

Published : Oct 07, 2021, 01:53 PM ISTUpdated : Oct 07, 2021, 03:01 PM IST

मुंबई। 90 के दशक की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आशिकी' (Ashiqui) के हीरो रहे राहुल रॉय (Rahul Roy) गुरुवार को मुंबई एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट हुए। इस दौरान राहुल की दाढ़ी-मूंछें तो सफेद दिखीं, लेकिन उनके बाल काले नजर आए। 53 साल के राहुल ने ब्लैक जैकेट और ग्रे कलर की पैंट पहनी हुई थी। राहुल रॉय के साथ उनकी बहन प्रियंका और जीजा रोमीर सेन भी साथ थे। बता दें कि राहुल को पिछले साल 29 नवंबर को ब्रेन स्ट्रोक आया था, जिसके बाद उन्हें 40 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था। राहुल रॉय के जीजा रोमीर सेन ने बताया था कि घर पर भी उनकी फिजियो और स्पीच थेरेपी चलती रहेगी और उन्हें पूरी तरह ठीक होने में 6-7 महीने का वक्त लग सकता है। ये सेलेब्स भी हुए स्पॉट..

PREV
16
Celebs Spotted:सफेद दाढ़ी और काले बालों में दिखा 'आशिकी' का एक्टर, बीमारी के बाद ऐसी हो गई हालत

बता दें कि कारगिल में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के दौरान राहुल रॉय को ब्रेन स्ट्रोक आया था, जिसके बाद उन्हें तुरंत श्रीनगर ले जाया गया और बाद में मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में उन्हें वोकहार्ट अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया था। 

26

कंगना रनोट गुरुवार सुबह मुंबई एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट हुईं। इस दौरान कंगना व्हाइट कलर के सूट में नजर आईं। बुल्गारिया में एक पार्टी में बोल्ड ड्रेस पहनने के बाद ट्रोल हुईं कंगना अब ज्यादातर ट्रेडिशनल लुक में ही नजर आ रही हैं। 

36

करीना कपूर गुरुवार को एक शूट के सिलसिले में बांद्रा में स्पॉट हुईं। इस दौरान करीना बिन मेकअप लुक में नजर आईं। करीना ने ब्लैक टॉप और पैंट पहन रखी थी। इसके साथ ही उन्होंने ब्लैक एंड व्हाइट जैकेट से अपने लुक को कम्प्लीट किया था।

46

शाहिद कपूर गुरुवार को मुंबई एयरपोर्ट के बाहर नजर आए। इस दौरान शाहिद के पास ब्लैक कलर का एक बड़ा-सा बैग था। शाहिद ने व्हाइट आउटफिट के साथ ब्लैक जैकेट पहनी थी। हालांकि उन्होंने पलभर के लिए भी मास्क नहीं हटाया। 

56

चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे गुरुवार को मुंबई एयरपोर्ट के बाहर नजर आईं। इस दौरान अनन्या के चेहरे पर कभी हंसी तो कभी उदासी जैसे भाव नजर आए। 

66

मृणाल ठाकुर गुरुवार को एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट हुईं। इस दौरान मृणाल ब्लू एंड ब्लैक आउटफिट में मुस्कुराती नजर आईं। बता दें कि मृणाल ठाकुर जल्द ही जर्सी, पिप्पा और थड़म जैसी फिल्मों में नजर आएंगी।

 

ये भी पढ़ें- डीप नेक टॉप, खुले बाल और नशीली आंखों से निहारती मलाइका ने दिखाया गॉर्जियस लुक, ये सेलेब्स भी हुए स्पॉट

ये भी पढ़े- होंठों पर डार्क लिपस्टिक, खुले बाल और ब्लैक कपड़ों में बेहद खूबसूरत दिखीं ऐश्वर्या, पति-बेटी संग पहुंचीं यहां

ये भी पढ़े- कंधे से उतरते बोल्ड कपड़ों में मलाइका अरोड़ा ने दिए कातिलाना पोज लेकिन लोगों को पसंद नहीं आया स्टाइल

ये भी पढ़ें- मोटे-मोटे पैर और बिन मेकअप दिखीं अनुष्का शर्मा, तो स्टूडियो के बाहर इस हाल में नजर आईं करीना कपूर

ये भी पढ़ें- शाहरुख खान को लेकर NCB के सामने आर्यन खान ने यह क्या कह डाला, सबके सामने बताया रिश्तों का कड़वा सच

Recommended Stories