- Home
- Entertainment
- Bollywood
- डीप नेक टॉप, खुले बाल और नशीली आंखों से निहारती मलाइका ने दिखाया गॉर्जियस लुक, ये सेलेब्स भी हुए स्पॉट
डीप नेक टॉप, खुले बाल और नशीली आंखों से निहारती मलाइका ने दिखाया गॉर्जियस लुक, ये सेलेब्स भी हुए स्पॉट
मुंबई। मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) को उनके शानदार फिगर और फिटनेस के लिए जाना जाता है। मलाइका अपने लुक को लेकर भी काफी अवेयर रहती हैं। यही वजह है कि 46 साल की उम्र में भी वो फिटनेस के मामले में 26 साल की लड़कियों पर भारी पड़ती हैं। मलाइका हाल ही में बांद्रा में अपने डॉगी के साथ स्पॉट हुईं। इस दौरान मलाइका ने यलो कलर का डीप नेक टॉप पहन रखा था।
- FB
- TW
- Linkdin
)
इस दौरान मलाइका ने अपने बालों को खुला रखा था। मलाइका ने वर्कआउट के लिए जो कपड़े पहने थे वो डार्क और लाइट कलर कॉम्बिनेशन में थे, जिनमें वो काफी गॉर्जियस लग रही थीं।
डीप नेकलाइन वाला टॉप मलाइका के लुक को बेहद बोल्ड बना रहा था। इसके साथ ही यह इतना फिट था कि मलाइका का कर्वी फिगर और फ्लैट टमी साफ-साफ नजर आ रहा था।
अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए मलाइका ने ग्रे शूज पहने थे। इस दौरान मलाइका का डॉगी भी उनके साथ खेलते हुए नजर आया। बता दें कि मलाइका हाल ही में कपिल शर्मा के शो में भी पहुंची थीं।
रणवीर सिंह बुधवार को कलर्स टीवी के क्विज शो 'द बिग पिक्चर' की लॉन्चिंग पर पहुंचे। इस दौरान रणवीर ने वहां मौजूद एक लड़की को गुलाब का फूल देकर प्रपोज किया। रणवीर सिंह महरून कलर की कोट में नजर आए।
शाहिद कपूर बुधवार को अपनी मां नीलिमा अजीम के साथ सनी सुपर साउंड के बाहर नजर आए। शाहिद यहां अपनी फिल्म 'जर्सी' की रिलीज डेट के सिलसिले में पहुंचे थे। बता दें कि जर्सी इसी साल 31 दिसंबर को रिलीज हो सकती है।
महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर बुधवार शाम को मुंबई एयरपोर्ट के बाहर नजर आई। इस दौरान सई ब्राउन टी-शर्ट और ऑरेंज कलर की पैंट में दिखीं। बता दें कि सई ने फिल्म दबंग 3 से बॉलीवुड डेब्यू किया है।
रणवीर सिंह बुधवार को कलर्स टीवी के क्विज शो 'द बिग पिक्चर' की लॉन्चिंग पर पहुंचे। इस दौरान रणवीर ने वहां मौजूद एक लड़की को गुलाब का फूल देकर प्रपोज किया। रणवीर सिंह महरून कलर की कोट में नजर आए।
ये भी पढ़ें- मोटे-मोटे पैर और बिन मेकअप दिखीं अनुष्का शर्मा, तो स्टूडियो के बाहर इस हाल में नजर आईं करीना कपूर
ये भी पढ़ें- शाहरुख खान को लेकर NCB के सामने आर्यन खान ने यह क्या कह डाला, सबके सामने बताया रिश्तों का कड़वा सच
ये भी पढ़ें- कंधे से उतरते बोल्ड कपड़ों में मलाइका अरोड़ा ने दिए कातिलाना पोज लेकिन लोगों को पसंद नहीं आया स्टाइल
ये भी पढ़ें- रियल लाइफ में राम भक्त थे 'Ramayan' के रावण, शूटिंग से पहले उन्हें 1 काम करता देख चौंक जाते थे सभी
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: इस जगह कपड़े बदल रही थी एक कंटेस्टेंट, अचानक अंदर घुस आया ये शख्स, फिर मचा बवाल
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: इस कंटेस्टेंट को मिल रही सबसे ज्यादा फीस, बाकी 12 लोगों को मिल रहे इतने पैसे