बहन ने किया सपोर्ट पर SRK की दोस्त काजोल ने साधी चुप्पी, आर्यन केस में ये 8 सेलेब्स भी कुछ नहीं बोले

मुंबई। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का बेटा आर्यन खान (Aryan Khan) ड्रग्स मामले में जेल में हैं। आर्यन जमानत एक बार फिर टल गई और उन्हें अब 20 अक्टूबर तक जेल में ही गुजारने पड़ेंगे। शाहरुख के बेटे के सपोर्ट में अब तक कई सेलेब्स सामने आ चुके हैं। इन्हीं में से एक नाम है काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी का। तनीषा ने एक इंटरव्यू में आर्यन खान के केस को सरासर उत्पीड़न बताया है। तनीषा ने शाहरुख खान के बेटे के सपोर्ट में आते हुए फिल्म स्टार्स पर हो रहे मीडिया ट्रायल को गलत बताया है। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 14, 2021 2:11 PM IST
18
बहन ने किया सपोर्ट पर SRK की दोस्त काजोल ने साधी चुप्पी, आर्यन केस में ये 8 सेलेब्स भी कुछ नहीं बोले

काजोल : 
तनीषा भले ही शाहरुख के सपोर्ट में नजर आ रही हैं, लेकिन SRK की सबसे अच्छी दोस्त काजोल ने इस मामले में चुप्पी ही साध रखी है। काजोल के अलावा शाहरुख के कुछ और दोस्तों ने अब तक उनके सपोर्ट में कुछ नहीं कहा है। आइए जानते हैं कौन-कौन हैं ये स्टार्स।  
 

28

अक्षय कुमार : 
अक्षय कुमार ने शाहरुख के साथ फिल्म 'दिल तो पागल है' में काम किया है। अक्षय वैसे तो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं लेकिन आर्यन खान ड्रग्स केस में उन्होंने भी अब तक चुप रहना ही ठीक समझा है। 

38

अजय देवगन : 
काजोल की तरह ही उनके पति अजय देवगन ने भी इस केस को लेकर अब तक कुछ नहीं कहा है। वैसे, अजय देवगन ज्यादातर मामलों में चुप ही रहते हैं। ऐसे में आर्यन खान केस पर भी उन्होंने अब तक कोई बात नहीं कही है। 

48

अनुपम खेर : 
अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और हर मुद्दे पर बेबाकी के साथ अपनी बात रखते हैं। अनुपम खेर ने शाहरुख के साथ कई फिल्मों में काम किया है और दोनों अच्छे मित्र भी हैं। हालांकि, शाहरुख के बेटे के केस में अनुपम खेर ने भी अब तक कुछ नहीं कहा है। 

58

संजय दत्त : 
संजय दत्त ने भी अब तक शाहरुख खान के सपोर्ट में कोई स्टेटमेंट नहीं दिया है। हालांकि, संजय दत्त खुद भी कई गंभीर मामलों में जेल की सजा काट चुके हैं। उन्हें भी उसी जेल में रहना पड़ा था, जिसमें अभी शाहरुख का बेटा आर्यन खान है। 

68

आमिर खान :
आमिर खान वैसे तो हर एक मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखते हैं, लेकिन शाहरुख खान के बेटे आर्यन के ड्रग्स केस में उन्होंने अब तक चुप रहना ही बेहतर समझा है। आर्यन खान ड्रग्स केस को लेकर आमिर ने अब तक कोई बयान नहीं दिया है। 

78

अनिल कपूर : 
अनिल कपूर शाहरुख खान के अच्छे दोस्त माने जाते हैं। उन्होंने कई फिल्मों में शाहरुख के साथ काम भी किया है। हालांकि, ड्रग्स केस में आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से अब तक अनिल कपूर ने इस मामले पर कुछ नहीं कहा है। 

88

जैकी श्रॉफ : 
जैकी श्रॉफ भी शाहरुख खान के अच्छे दोस्त हैं। दोनों ने फिल्म देवदास में साथ में काम किया है। लेकिन ड्रग्स केस में आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से अब तक जैकी श्रॉफ ने शाहरुख के सपोर्ट में कोई ट्वीट नहीं किया है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos