कैदियों के साथ पूजा करने से लेकर दाल-रोटी खाने तक..जानें जेल में कैसे बीते आर्यन खान के 20 दिन

Published : Oct 28, 2021, 05:39 PM IST

मुंबई। क्रूज ड्रग्स केस (Drugs Case) में मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को आखिरकार गुरुवार को जमानत मिल गई। 2 नवंबर को शाहरुख का बर्थडे है, ऐसे में ठीक इससे पहले आर्यन का जेल से छूटना उनके लिए किसी 'मन्नत' (Mannat) पूरी होने से कम नहीं है। हालांकि, पिछले 20 दिनों से मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद आर्यन को वहां काफी कुछ सहना पड़ा। आर्यन की जमानत रद्द होने के बाद एनसीबी (NCB) ने 8 अक्टूबर को उन्हें आर्थर रोड जेल भेज दिया था। जेल में कैसे बीते आर्यन के 20 दिन, उन्हें क्या-क्या झेलना पड़ा, जानते हैं सबकुछ। 

PREV
18
कैदियों के साथ पूजा करने से लेकर दाल-रोटी खाने तक..जानें जेल में कैसे बीते आर्यन खान के 20 दिन

पहले दिन आर्यन को मिली दाल-रोटी : 
8 अक्टूबर को जेल में शिफ्ट हुए शाहरुख के लाडले आर्यन खान को पहले दिन आम कैदियों की तरह ही खाना दिया गया। घर में अक्सर कई पकवानों का लुत्फ उठाने वाले आर्यन को जेल में मूंग की दाल, चावल, हरी सब्जी और गेहूं की रोटी दी गई थी।

28

शेयर करना पड़ा कंबल, बेडशीट और तकिया : 
जेल सूत्रों के मुताबिक, रात को सोते वक्त आर्यन और अरबाज मर्चेंट को जेल में एक ही कंबल दिया गया था। इसके साथ ही आर्यन और अरबाज को बेडशीट और तकिया भी शेयर करना पड़ा। आर्यन ने दोस्तों से जेल में गर्मी होने की शिकायत की। इतना ही नहीं, शुरुआत में आर्यन को जिस बैरेक नंबर 1 में रखा गया, वहां सिर्फ एक ही पंखा मौजूद है। 

38

जेल में आर्यन के साथ आम कैदियों की तरह व्यवहार : 
आर्यन खान को शुरुआत में 5 आरोपियों के साथ आर्थर रोड जेल के बैरक नम्बर 1 में ही रखा गया था। यहां 5 दिनों तक आर्यन और बाकियों को क्वारंटीन में रखा गया और उनके साथ आम कैदियों की तरह ही व्यवहार किया गया। साथ ही उन्हें जेल में आम कैदियों को दिया जाने वाला खाना ही खाना पड़ा। 

48

जेल में कुछ ऐसा था आर्यन का रुटीन : 
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर्यन खान समेत बाकी के 5 आरोपियों को रोज सुबह 6 बजे उठना पड़ता था। सभी को नियमों के हिसाब से 7 बजे नाश्ता दिया जाता था। नाश्ते में इन्हें कभी हलवा तो कभी पोहा दिया गया। इसके साथ ही उन्हें दूसरे कैदियों की तरह अपनी प्लेट भी अपने साथ ही रखनी पड़ती थी। 

58

जेल के तय रुटीन के हिसाब से मिलता था खाना : 
आर्यन खान और बाकी आरोपियों को दोपहर का खाना 11 बजे दिया जाता था। लंच-डिनर में रोटी, सब्जी और दाल-चावल मिलता था। उन्हें जेल के तय रुटीन के हिसाब से ही डाइट दी जाती थी। अगर किसी को ज्यादा खाने की जरूरत पड़ती थी तो इसके लिए कैंटीन में उन्हें अलग से खरीदना पड़ता था। 

68

अच्छे से खा सके बेटा, पापा ने भेजा मनीऑर्डर : 
हालांकि, बाद में आर्यन को 11 अक्टूबर को जेल की कैंटीन से खाना खरीदने के लिए उनके पापा शाहरुख ने 4500 रुपए का मनीऑर्डर भेजा था। जेल के नियमों के मुताबिक, वहां बंद कैदियों को केवल मनीऑर्डर से पैसे भेजे जा सकते हैं और इसके लिए भी एक अमाउंट फिक्स है।
 

78

धार्मिक किताबें पढ़ काटते थे वक्त : 
आखिरी दिनों में आर्यन का वक्त बड़ी मुश्किल से कट रहा है। हालांकि, इसके लिए आर्यन जेल में धार्मिक किताबें पढ़कर अपना समय बिता रहे हैं। आर्थर रोड जेल के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आर्यन जेल में लाइब्रेरी से किताबें लेकर पढ़ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने दो किताबें ली हैं, जिनमें पहली है गोल्डन लॉयन और दूसरी किताब भगवान राम-सीता की कहानियों पर बेस्ड है। 

88

रोज शाम की संध्या आरती में शामिल होते थे आर्यन :  
इतना ही नहीं, आर्यन खान जेल की लाइब्रेरी से कई धार्मिक और मोटिवेशनल किताबें पढ़ने के साथ ही जेल में होने वाली संध्या आरती में भी शामिल हो रहे हैं। आर्यन की बैरक में बने मंदिर में रोजाना शाम 7 बजे आरती होती है। ऐसे में आर्यन अब आरती में शामिल होकर भगवान से अपनी रिहाई की प्रार्थना करते नजर आते हैं। 
 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories