शेयर करना पड़ा कंबल, बेडशीट और तकिया :
जेल सूत्रों के मुताबिक, रात को सोते वक्त आर्यन और अरबाज मर्चेंट को जेल में एक ही कंबल दिया गया था। इसके साथ ही आर्यन और अरबाज को बेडशीट और तकिया भी शेयर करना पड़ा। आर्यन ने दोस्तों से जेल में गर्मी होने की शिकायत की। इतना ही नहीं, शुरुआत में आर्यन को जिस बैरेक नंबर 1 में रखा गया, वहां सिर्फ एक ही पंखा मौजूद है।