जेल में कैसे बीता आर्यन का पहला दिन :
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख के लाडले आर्यन खान को जेल में आम कैदियों की तरह ही खाना दिया गया। घर में अक्सर कई पकवानों का लुत्फ उठाने वाले आर्यन को जेल में मूंग की दाल, चावल, हरी सब्जी और गेहूं की रोटी दी गई। रात को सोते वक्त आर्यन और अरबाज मर्चेंट को जेल में एक ही कंबल दिया गया। आर्यन ने जेल में गर्मी होने की शिकायत की। 7 दिनों तक आर्यन और बाकी आरोपियों को क्वारेंटीन रखा गया था। गुरुवार को उन्हें आम कैदियों के साथ शिफ्ट कर दिया गया।