पटना से पहुंचे मुंबई, एनएसडी को दिए 3 साल
बहरहाल, कॉलेज की पढ़ाई के दौरान ही पंकज अपने खर्चे निकालने के लिए एक होटल में कुक बन गए। 2 साल पटना में बिताने के बाद वे दिल्ली गए। दिल्ली पहुंचकर उन्होंने 3 साल नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में दिए और फिर पटना वापस आए। कुछ वक्त बाद पंकज को महसूस हुआ कि बिना मुंबई जाए उनके जीवन में बदलाव नहीं आएगा तो आखिरकार उन्होंने मुंबई का रुख किया।