एंटरटेनमेंट डेस्क. चाहे 'मिर्जापुर' के कालीन भैया हों या 'फुकरे' के पंडित जी, 'क्रिमिनल जस्टिस' के वकील माधव मिश्रा का किरदार हो या फिर 'मिमी' के भानु प्रताप पांडे का। पंकज त्रिपाठी ने अपने हर एक किरदार से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है। आज भले ही पंकज को दर्शकों का इतना प्यार मिल रहा है कि उनके पास काम की कोई कमी नहीं है पर उनके जीवन में एक वक्त ऐसा भी था जब वे 6 साल तक बेरोजगार थे। वे हर रोज बड़े से बड़े और छोटे से छोटे फिल्ममेकर्स के ऑफिस के चक्कर लगाकर काम मांगते थे, तब भी उन्हें वो काम नहीं मिल पाता था जो उन्हें चाहिए था। बहरहाल, आज पंकज को न सिर्फ उनके काम बल्कि उनके अनोखे अंदाज और मिलनसार व्यवहार के लिए भी पहचाना जाता है। आज पंकज के 46वें जन्मदिन के खास मौके पर जानिए उनसे जुड़े कुछ खास किस्से...