इन फिल्मों में काम कर चुके अश्मित :
अश्मित पटेल ने 2003 में फिल्म इंतेहा से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद वो ‘मर्डर’, ‘सिलसिले’, ‘फाइट क्लब’, दिल दिया है, कुड़ियों का है जमाना, टॉस, ‘नजर’, ‘जय हो’, डोंगरी का राजा और निर्दोष जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा वो आवारा पागल दीवाना, आप मुझे अच्छे लगने लगे, राज और फुटपाथ जैसी फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम कर चुके हैं।