मुंबई. टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 14 में राखी सावंत दर्शकों को एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं फिर चाहे वो घरवालों को भूत बनकर डराना हो या फिर कोई टास्क हो। वो शो में सबसे ज्यादा चर्चित कंटेस्टेंट में से एक हैं। हालांकि, शो में एक ऐसा मोमेंट भी आया जब राखी फूट-फूटकर रोईं। दरअसल, हाल ही में शो में फैमिली वीक एपिसोड दिखाया गया, जिसमें सभी कंटेस्टेंट के घर से कोई ना कोई आया था। इस दौरान राखी की मां ने वीडियो कॉल पर बेटी से बात की और दोनों खूब रोए। इनके साथ सभी रोए। ऐसे में हाल ही में एक्ट्रेस की मां ने एक इंटरव्यू में अपना दर्द बयां किया और कहा कि उन्हें आज भी एक बात का अफसोस है।
राखी सावंत की मां ने कहा कि 'उन्हें दुख है कि वो अपनी बेटी को पढ़ा नहीं पाईं। इसकी वजह थी कि वो असहाय थीं। उनके परिवार ने काफी बुरा दौर देखा।
26
उनके पास इतने पैसे नहीं थे कि वो अपने बच्चों को पढ़ा लिखा सकीं। उन्होंने अपनी परेशानियों के बारे में ज्यादा बताने से इनकार कर दिया था।'
36
राखी सावंत की मां ने उनकी जमकर तारीफ की और कहा कि उनकी बेटी नेकदिल और मदद करने वाली इंसान हैं। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी खुलासा किया कि डांसर और एक्ट्रेस होने के बाद कैसे राखी सावंत ने पूरे परिवार को संभाला। उन्हें मदद की।
46
राखी सावंत ने अपनी बहन की शादी करवाई। भाई की शादी के बाद रिसेप्शन पार्टी दी। वो अपने भाई के बेटे की स्कूल फीस तक भरती हैं। इतना ही वहीं राखी सावंत ने परिवार वालों को घर भी खरीदकर दिया था।
56
बता दें कि राखी सावंत की मां जया सावंत पेट दर्द की मरीज हैं। बाद में उनके पेट में ट्यूमर होने के बारे में जानकारी मिली थी, जिसके चलते वो इन दिनों अस्पताल में भर्ती हैं। एक्ट्रेस ने बिग बॉस के घर में ही बताया था कि उनकी मां के पेट की सर्जरी होनी हैं।