रानी चटर्जी ने 20 दिन में कम किया 5 किलो वेट, कभी अनफिट होने के चलते लोगों ने सुनाई थी खरी खोटी

Published : Jan 12, 2021, 03:52 PM IST

मुंबई. भोजपुरी की सुपरस्टार रानी चटर्जी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अपनी पर्नसल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं। ऐसे में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो वर्कआउट ड्रेस में नजर आ रही हैं। उस फोटो को शेयर करने के साथ ही एक्ट्रेस ने फैंस को चैलेंज दिया है। दरअसल, उन्होंने 20 दिन में 5 किलो वेट लूज किया और फैंस को भी इसका चैलेंज दिया है। कभी मोटापे की वजह से उड़ा था एक्ट्रेस का मजाक...

PREV
18
रानी चटर्जी ने 20 दिन में कम किया 5 किलो वेट, कभी अनफिट होने के चलते लोगों ने सुनाई थी खरी खोटी

रानी चटर्जी भोजपुरी की फेमस एक्ट्रसेस में से एक हैं। कभी उनका अनफिट के चलते लोग मजाक उड़ाया करते थे। इस बात को उन्होंने भी कई मौकों पर शेयर की है। वो इस वजह से काफी समय से दूर थीं और इस दौरान उन्होंने ज्यादा से ज्यादा वक्त अपनी फिटनेस पर ध्यान दिया। 

28

वो सोशल मीडिया पर एक्सरसाइज करते हुए फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं। एक बार उन्होंने 30 किलो का डंबल उठाए फोटो शेयर की थी, जिससे वो बायसेप्स की एक्सरसाइज करती दिखी थीं। 

38

एक्ट्रेस ने कई मौकों पर इस बात का खुलासा किया था कि वो लोग उनके मोटापे को लेकर उन्हें ट्रोल किया करते थे। लोगों को लगता था कि उनके शरीर में बदलाव नहीं आ सकता है। लोगों को ही झुठलाने के लिए वो जिम में कड़ी मेहनत करती थीं और खुद को फिट रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा ध्यान देती थीं। 

48

फिटनेस के साथ-साथ रानी चटर्जी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। पिछले साल उन्होंने बिना किसी का नाम लिए और उसकी बिना फोटो शेयर किया था कि वो 2020 के अंत तक शादी का फैसला कर सकती हैं और तभी वो अपने ब्वॉयफ्रेंड के नाम के बारे में भी बताएंगी। 

58

हालांकि, उन्होंने इसके बारे में अभी तक कोई नया अपडेट नहीं दिया कि वो शादी कब करेंगी। ऐसे में हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया। उसे शेयर करने के साथ ही एक्ट्रेस ने लिखा, 'अब मिस्टर खिलाड़ी चाहिए।' इससे वो इशारा कर रही हैं कि उन्हें अब हमसफर की तलाश है। 

68

रानी चटर्जी ने भोजपुरी में मनोज तिवारी की फिल्म 'ससुरा बड़ा पईसावाला' से 2004 में अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने 'देवरा बड़ा सतावेला', 'घरवाली बाहरवाली', 'जानम', 'नागिन', 'रानी बनल ज्वाला', 'परिवार' और 'रानी 786' जैसी फिल्मों में काम किया था।
 

78

रानी चटर्जी ने भोजपुरी में रवि किशन, निरहुआ, मनोज तिवारी, पवन सिंह और खेसारी लाल यादव जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं।
 

88

फोटोसोर्स- इंस्टाग्राम।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories