Published : Aug 28, 2022, 08:13 AM ISTUpdated : Aug 28, 2022, 08:59 AM IST
एंटरटेनमेंट डेस्क, Ashutosh Gowarikar gave the Deepak Tijori role of solo hero with Raveena Tandon Pooja Bhatt: बॉलीवुड के टेलेंटिड साइड हीरो में सबसे पहला नाम तलाशे तो वो शायद दीपक तिजोरी का होगा, प्रतिभाशाली होने के बावजूद ये जनाब मैन स्ट्रीम के हीरो नहीं बन पाए, हमेशा हीरो के दोस्त ही रहे । हालांकि ऐसा नहीं कि इन्हें किसी ने मौका नहीं दिया, लगान, स्वदेस और जोधा अकबर जैसी फिल्मों के डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर ने उन्हें अपनी फिल्म पहला नशा में लीड रोल दिया था। देखें इतने बड़े स्टार्स से सजी फिल्म में लीड रोल करने वाले दीपक तिजोरी आखिर क्यों फिर हीरो नहीं बन पाए...
दीपक तिजोरी का जन्म 28 अगस्त 1961 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने नरसी मोंजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, मुंबई से ग्रेजुएशन किया है। इसके बाद वे फिल्मों की तरफ मुड़ गए।
210
पहला नशा मूवी में प्रख्यात फिल्म मेकर आशुतोष गोवारीकर ने उन्हें साल 1993 में, सोलो हीरो के रूप में साइन किया था। उनके साथ दो-दो हीरोइन थी। वहीं रवीना टंडन और पूजा भट्ट के अलावा कुछ देर के लिए जूही चावला भी फिल्म में दिखाई दी थी, इसके साथ ही इस मूवी में आमिर और शाहरूख खान ने भी कैमियो का रोल प्ले किया था।
310
आशुतोष गोवारीकर (Ashutosh Gowarikar) को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का सबसे टेलेंटिड डायरेक्टर में शुमार किया जाता है। लेकिन उनकी दीपक तिजोरी के लीड हीरो वाली फिल्म नशा, जिसमें कई सारे बड़े स्टार भी मौजूद थे बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई थी। पहला नशा, एक कॉमेडी -इरोटिक-थ्रिलर मूवी थी।
410
ये फिल्म दीपक तिजोरी के इर्दगिर्द ही घूमती है। इसका मुख्य किरदार मुंबई में एक संघर्षरत एक्टर था, जो अपने बड़े ब्रेक की तलाश में था। ये मूवी ब्रायन डी पाल्मा की 1984 की फिल्म बॉडी डबल से इंसपायर थी।
510
दीपक तिजोरी को अपनी पहली लीड कैरेक्टर वाले प्रोजेक्ट से बड़ी उम्मीदें थीं, वहीं पहला नशा दर्शकों का दिल जीतने में सफल नहीं हो सकी थी।
610
वहीं दीपक की टिनसेल टाउन में इसके जरिए पैर जमाने की कोशिश भी फ्लॉप हो गई। हालांकि उनकी सपोर्टिंग हीरो वाली फिल्में सुपरहिट हुई है। दीपक तिजोरी को अक्षय कुमार के साथ खिलाड़ी से पहचान मिली।
710
खिलाड़ी मूवी में अक्षय के साथ दीपक तिजोरी, आयशा जुल्का, सबीहा अहम रोल में थे। इस फिल्म में उनका कैरेक्टर भले ही सपोर्टिंग एक्टर का था, लेकिन ये किरदार हीरो पर भारी पड़ा था।
810
दीपक तिजोरी ने अंजाम फिल्म में काम किया था, इसमें शाहरूख खान लीड हीरो थे, लेकिन फिल्म में माधुरी दीक्षित के पति की भूमिका दीपक तिजोरी ने निभाई थी।
910
दीपक तिजोरी ने दिल है कि मानता नहीं, आइना, दिल तेरा आशिक, अफसाना प्यार का, खिलाड़ी, आंसू बने अंगारे, पहला नशा, जानम, संतान, छोटी बहू, में अहम किरदार निभाया।
1010
वहीं दीपक ने अंजाम, साजन का घर, दि जेंटलमैन, गैंगस्टर, नाजायज, बादशाह, वास्तव, दुल्हन हम ले जाएंगे, प्यार दीवाना होता है, कभी हां कभी ना, प्रेम, सरहद, राजा, गुलाम, ये है मुंबई मेरी जान,, फरेब और राजा नटवरलाल जैसी फिल्मों में काम किया है।