आशुतोष राणा ने रेणुका शहाणे को प्रपोज़ करने चुना था अनोखा तरीका, रील लाइफ की तरह लव स्टोरी

Published : Nov 10, 2022, 11:28 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क, Ashutosh Rana chose a unique way to propose Renuka Shahane :  आशुतोष राणा बॉलीवुड के बेहद मंझे हुए कलाकार हैं। वे किसी भी कैरेक्टर में जान फूंक देते हैं। आशुतोष राणा ने कई यादागार चरित्र निभाए हैं। राणा मध्यप्रदेश के  एक छोटे से कस्बे गाडरवारा के रहने वाले हैं। उन्होंने अपनी दमपर बॉलीवुड में मुकाम बनाया है। संघर्ष मूवी के इस खतरनाक विलेन की प्रेम कहानी एकदम फिल्मी है। आज यानि 10 नवंबर को आशुतोष राणा का जन्मदिन है। इस मौके पर उनकी लवलाइफ के बारे में आपको जरुर जानना चाहिए, कैसे रील लाइफ स्टोरी रियल लाइफ में बदल गई.... 

PREV
16
आशुतोष राणा ने रेणुका शहाणे को प्रपोज़ करने चुना था अनोखा तरीका, रील लाइफ की तरह लव स्टोरी

रेणुका शहाणे से आशुतोष राणा का एक नज़र में प्यार हो गया था। दोनों की मुलाकात निर्देशक हंसल मेहता की फिल्म, जयते की शूटिंग के दौरान हुई थी । हालांकि फिल्म डिब्बे में बंद हो गई, लेकिन यहां से आशुतोष की मोहब्बत परवान चढ़ने लगी थी। 

26

आशुतोष ने रेणुका का नंबर पाने के लिए जमीन - आसमान एक कर दिया था, इस काम उनकी मदद डायरेक्टर रवि राय ने की थी, उन्होंने एक्ट्रेस का नंबर जरुर दिया था, लेकिन राणा को चेता दिया था कि रेणुका अनजान नंबर नहीं उठाती हैं।      
 

36

आशुतोष ने  इस दौरान रेणुका को सिंपल टेक्सट मैसेज भेज दिया करते थे।  इसमें ज्यादतर कविताएं हुआ करती थी।  कभी-कभी एक्ट्रेस इस मैसेज का जवाब भी दे देती थी। 

46

आशुतोष राणा को जब प्यार का इज़हार करना था तो उन्होंने इसके लिए एक कविता लिखी, जिसमें कुछ जगहों पर रिक्त स्थान छोड़ दिया गया था। इसमें उन्होंने अपने इमोशन को पोयट्री में संजोया था। 

56

इस कविता को रेणुका ने आईलवयू के तीन मैजिक सेंन्टेस से पूरा कर दिया था। इसके बाद दोनों ने प्यार को अंजाम पहुंचाते हुए शादी की, अब दोनों के दो बेटे हैं।  

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories