करोड़ों में है इन 9 फिल्मों का VFX बजट, TOP लिस्ट में है ये 2 धांसू मूवी, जानें बाकियों का खर्चा

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ स्टार प्रभास (Prabhas) की अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) की हाल ही में मेकर्स ने नई रिलीज डेट घोषित की थी। ये फिल्म जो 12 जनवरी 2023 को रिलीज होने वाली थी, वो अब 16 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसी बीच यह भी खबर भी आई है कि मेकर्स इस फिल्म के वीएफएक्स पर दोबारा काम करने जा रहे हैं और जो भी कमियां फिल्म के टीजर में दिखाई दी, उसको सुधारेंगे, इसमें भी करोड़ों का खर्च आएगा। वैसे, आपको बता दें कि आदिपुरुष के अलावा और भी ऐसी कई फिल्में हैं, जिनके वीएफएक्स पर मेकर्स ने जमकर पैसा लगाया। इनसे में दो फिल्में तो ऐसी हैं, जिनके वीएफएक्स का बजट सुनकर माथा घुम जाएगा। आज आपको इस पैकेज में ऐसी ही कुछ फिल्मों  और उनके VFX बजट के बारे में बताने जा रहे हैं, पढ़ें नीचे...

Asianet News Hindi | / Updated: Nov 10 2022, 07:00 AM IST

19
करोड़ों में है इन 9 फिल्मों का VFX बजट, TOP लिस्ट में है ये 2 धांसू मूवी, जानें बाकियों का खर्चा

डायरेक्टर ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष को लेकर खबर है कि 500 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म के VFX पर दोबारा काम किया जाएगा और इसके लिए 100 करोड़ से ज्यादा खर्च किए जाएंगे। 

29

बात करते है इस साल आई रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र की, जिसे 410 करोड़ के बजट में तैयार किया गया था। आपको बता दें कि अयान मुखर्जी की इस फिल्म में करीब 150 करोड़ रुपए VFX पर खर्च किए गए। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। 

39

बात साउथ डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर की करें तो इसमें भी शानदार वीएफएक्स का यूज किया गया। 550 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म के VFX पर करीब 100 रुपए खर्च किए गए। आपको बता दें कि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 1150 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। 

49

राकेश रोशन के निर्देशन में बनी फिल्म कृष 3 ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया था। फिल्म में जिस तरह से मेकर्स ने VFX का यूज किया वो वाकई देखने लायक था। 95 करोड़ के बजट में इस फिल्म के VFX पर करीब 26 करोड़ रुपए खर्च किए गए। आपको बता दें कि फिल्म ने 393 करोड़ का बिजनेस किया था। 

59

बाहुबली 2 तो सबको याद है। इस फिल्म में जिस तरह से VFX का यूज किया गया था, उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया था। आपको बता दें कि एसएस राजामौली ने अपनी इस फिल्म को 250 करोड़ के बजट में तैयार किया था और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर करीब 2500 करोड़ की कमाई की थी। इस फिल्म के VFX पर मेकर्स ने करीब 85 करोड़ रुपए खर्च किए थे।

69

एस शंकर की फिल्म 2.0, जिसमें सबसे ज्यादा VFX का यूज किया गया था, को करीब 500 करोड़ के बजट में बनाया गया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करबी 655 करोड़ रुपए कमाए थे। आपको बता दें कि इस फिल्म को बाकियों से अलग दिखाने के लिए मेकर्स ने इसके VFX पर तकरीबन 80 का खर्चा किया था। 

79

डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म जीरो में भी VFX का इस्तेमाल किया गया था। इस फिल्म के VFX पर मेकर्स ने 70 करोड़ रुपए लगाए थे। बता दें कि 200 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप साबित हुई। इसने 180 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

89

संजय लीला भंसाली ने अपनी फिल्म पद्मावत में भी बेहतरीन तरीके से VFX यूज किए। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया। बता दें कि 215 करोड़ के बजट में इस फिल्म ने तकरीबन 586 करोड़ रुपए की कमाई की। आपको बता दें कि मेकर्स ने इस फिल्म के VFX पर करीब 30 करोड़ रुपए लगाए थे।

99

डायरेक्टर विजय कृष्णा आचार्य की फिल्म धूम 3 ने भी बॉक्स ऑफिस पर जमकर गदर मचाया था। 175 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने लगभग 557 करोड़ की कमाई की थी। आपको बता दें कि मेकर्स ने इस फिल्म हाई लेवल का बनाने के लिए इसके VFX पर करीब 40 करोड़ रुपए लगाए थे।

 

ये भी पढ़ें
600 Cr की आदिपुरुष के कारण बिगड़ा प्रभास की Salaar का गणित, इसलिए फेल हुई मेकर्स की प्लानिंग

DISASATER साबित हुआ इन 7 स्टार किड्स जोड़ियों का बॉलीवुड डेब्यू, BOX OFFICE पर हर एक की हुई बुरी गत

इन 7 फिल्मों से शाहरुख खान की हीरोइन बनी BOX OFFICE क्वीन, कमाई इतनी बन जाए RAM SETU जैसी 10 मूवी

इन 10 बॉलीवुड फिल्मों ने वर्ल्डवाइड BOX OFFICE पर की सबसे ज्यादा कमाई, लिस्ट में 5 FLOP भी शामिल

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos