आयशा ने मात्र 11 साल की उम्र में फिल्म 'कैसे कैसे लोग' (1983) से अपना करियर शुरू किया था, उस समय उनकी उम्र महज़ 11 साल थी। आयशा जुल्का ने कुर्बान, खिलाड़ी, 'दलाल' (1993), 'जो जीता वही सिकंदर', 'बलमा', 'रंग' और 'वक्त हमारा है' जैसी फिल्मों में लीड एक्ट्रेस के तौर पर किरदार निभाया है।