खैर, बताया जाता है कि मान्यता चुपके-चुपके संजय दत्त के घर जाता करती थीं। जब-जब संजय दत्त की गर्लफ्रेंड नादिया दुर्रानी शहर से बाहर होती थीं, तब-तब मान्यता वहां ठहरा करती थीं। वे संजय दत्त का किचन तक संभालती थीं। संजय उस वक्त नहीं जानते थे कि क्या करना चाहिए। क्योंकि एक ओर नादिया थीं, जो उनका क्रेडिट कार्ड लेकर शॉपिंग पर निकल जाती थीं और दूसरी ओर मान्यता, जिन्होंने कभी उनसे क्रेडिट कार्ड जैसी चीजों के बारे में पूछा ही नहीं। बस उनकी पसंद का खाना बनाकर खिलाती रहीं।