आयुष्मान और नुसरत की 'ड्रीमगर्ल' देखने जा रहे हैं तो जान लें ये 4 जरूरी बातें
मुंबई। आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा स्टारर मूवी 'ड्रीमगर्ल' 13 सितंबर को रिलीज हो गई। फैन्स लंबे वक्त से इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे। फिल्म के लीड एक्टर्स ने कई रियलिटी शो में जाकर भी फिल्म का जमकर प्रमोशन किया। फिल्म क्रिटिक्स की तरफ से तो फिल्म को अच्छी रेटिंग मिली है, लेकिन फिर भी फिल्म में कुछ ऐसी कमियां रह गई हैं, जो इसे कॉमेडी ड्रामा फिल्मों की श्रेणी में कुछ हद तक कमतर बनाती है। जानते हैं ऐसी ही कुछ कमियों के बारे में।
1. फिल्म की धीमी रफ्तार : फिल्म की रफ्तार इसकी एक बड़ी कमी है। फिल्म की शुरुआत ही काफी धीमी है और धीरे-धीरे इसकी रफ्तार बढ़ने के बजाया और कम होती जाती है। फिल्म में कई जगह बेमतलब का नॉलेज देने की कोशिश भी की गई है, जो समझ से परे है।
2. कमजोर क्लाइमैक्स : फिल्म का क्लाइमेक्स इंटरेस्टिंग होना चाहिए, लेकिन 'ड्रीमगर्ल' को देखने के बाद लोगों को निराशा हाथ लगती है। क्लाइमेक्स में उलझन, उथल-पुथल और मजा दिखाने की कोशिश की गई लेकिन इन सबके चक्कर में क्लाइमेक्स की ऑरिजिनैलिटी को बरकरार नहीं रख पाए। इसके साथ ही एक्ट्रेस के नाम पर ली गईं नुसरत भरूचा के लिए तो जैसे करने को कुछ था ही नहीं।
3. अच्छे एक्टर्स से काम न निकाल पाना : फिल्म में आयुष्मान खुराना के अलावा अन्नू कपूर जैसे बेहतरीन एक्टर्स हैं। लेकिन किरदारों को उनकी एक्टिंग के मुताबिक रोल न मिलना और उन्हें बेहतरीन तरीके से प्रेजेंट न कर पाना भी फिल्म की एक बड़ी कमी है। फिल्म में अन्नू कपूर को जितना भी स्पेस मिला, उसमें उन्होंने कमाल की एक्टिंग की, लेकिन ऐसे एक्टर्स को ज्यादा स्क्रीन स्पेस मिलता तो बेहतर हो सकता था।
4. जबरन हंसाने की कोशिश : आयुष्मान खुराना को उनकी बेहतरीन एक्टिंग और सेंस ऑफ ह्यूमर की वजह से जाना जाता है। 'विकी डोनर', 'बधाई हो' और 'शुभ मंगल सावधान' जैसी फिल्मों में उन्होंने इसे साबित भी किया है। हालांकि 'ड्रीमगर्ल' नेचुरल कॉमेडी की जगह अपने फूहड़ जोक्स की वजह से कई जगह निराश करती है। कई बार तो दर्शकों को जबरन हंसाने की कोशिश भी की गई, लेकिन हंसी नहीं आती।