बच्चन फैमिली ने पिछले साल यूं मनाई थी होली, पोती आराध्या को अमिताभ ने अपने हाथों से लगाया था तिलक, PHOTOS

मुंबई। कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस साल बॉलीवुड की होली फीकी ही रहने वाली है। न तो इस बार बड़ी-बड़ी होली पार्टियां हो रही हैं और ना ही सेलेब्स रंगों में सराबोर नजर आएंगे। कोरोना के चलते ही बच्चन फैमिली में भी इस बार होली का जश्न देखने को नहीं मिलेगा। अपने बंगले में होली (Holi) पार्टी देने वाला बच्चन परिवार कोरोना की वजह से कोई जलसा नहीं मनाएगा। हालांकि पिछले साल बच्चन फैमिली ने साधारण तरीके से होली मनाई थी। उस दौरान बच्चन फैमिली की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 28, 2021 9:42 AM IST
18
बच्चन फैमिली ने पिछले साल यूं मनाई थी होली, पोती आराध्या को अमिताभ ने अपने हाथों से लगाया था तिलक, PHOTOS

पिछली होली पर जया बच्चन ने घर के सबसे बड़े मेंबर अमिताभ बच्चन को तिलक लगाकर होली की शुरुआत की थी। इसके बाद अमिताभ बच्चन ने अपने हाथों से पोती आराध्या को तिलक किया था।

28

इससे पहले बच्चन फैमिली ने होली जलने से पहले पूजा-अर्चना की। ऐश्वर्या राय भी बेटी आराध्या के साथ होली में शामिल हुईं। वहीं, अमिताभ की बेटी श्वेता बच्चन भी होली के मौके पर फैमिली के साथ नजर आईं।

38

बच्चन फैमिली ने एक साथ मिलकर होली की पूजा की थी। हालांकि इस दौरान अभिषेक नजर नहीं आए थे।

48

2020 में होली के मौके पर बेटी आराध्या के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन।

58

2020 की होली में रैपर बादशाह के साथ कैटरीना कैफ। दूसरी ओर कृति सेनन।

68

2020 में होली के मौके पर श्रद्धा कपूर और आलिया भट्ट।

78

पिछले साल होली पर कुछ इस अंदाज में नजर आए थे आलिया भट्ट और वरुण धवन।

88

कृति सेनन ने कुछ इस अंदाज में सेलिब्रेट किया था रंगों का त्योहार।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos