दो साल बाद दिवाली पार्टी देगा बच्चन परिवार, हर साल ऐसे सजता है बिग बी का जलसा: Photos

Published : Oct 25, 2019, 07:29 PM ISTUpdated : Oct 25, 2019, 07:33 PM IST

मुंबई। शुक्रवार को धनतेरस के साथ ही देशभर में दिवाली की शुरुआत हो चुकी है। आम लोगों के साथ ही बॉलीवुड सेलेब्स भी दिवाली के जश्न में डूबे हुए हैं। प्रोड्यूसर रमेश तौरानी के घर हुई दिवाली पार्टी के बाद अब खबर है कि बच्चन फैमिली भी इस साल दिवाली पार्टी ऑर्गनाइज करने जा रही है। एक पॉपुलर वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, बच्चन फैमिली दो साल बाद अपने जुहू स्थित घर जलसा में दिवाली होस्ट करेगी। दरअसल, 2017 में ऐश्वर्या के पिता कृष्ण राज राय का निधन हो गया था, जबकि पिछले साल यानी 2018 में श्वेता नंदा के ससुर के देहांत की वजह से बच्चन फैमिली ने दिवाली पार्टी नहीं दी थी। 

PREV
17
दो साल बाद दिवाली पार्टी देगा बच्चन परिवार, हर साल ऐसे सजता है बिग बी का जलसा: Photos
बच्चन की दिवाली पार्टी में पहुंचेंगे ये सेलेब्स : रिपोर्ट्स के मुताबिक, बच्चन फैमिली की दिवाली पार्टी में आने वाले गेस्ट की एक लिस्ट भी सामने आई है। इसके मुताबिक, पार्टी में अक्षय कुमार, ट्विंकल खन्ना, शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान, करन जौहर, रणबीर कपूर, संजय दत्त, आलिया भट्ट, कबीर खान समेत बॉलीवुड की कई हस्तियां शिरकत करेंगी।
27
बता दें कि कुछ दिनों पहले अमिताभ बच्चन की तबीयत खराब होने की वजह से माना जा रहा था कि इस साल भी बच्चन फैमिली में कोई पार्टी नहीं होगी। हालांकि अब बिग बी पूरी तरह ठीक हो गए हैं।
37
दिवाली से पहले अमिताभ बच्चन के बंगले 'जलसा' और 'प्रतीक्षा' रोशनी से जगमगाते हैं। दोनों ही बंगलों को लाइट और फूलों से सजाया जाता है।
47
अमिताभ बच्चन फिलहाल 'कौन बनेगा करोड़पति' होस्ट कर रहे हैं। इसके अलावा वे फिल्म ब्रह्मास्त्र, झुंड, गुलाबो-सिताबो में नजर आने वाले हैं।
57
दिवाली पर जलसा में ऐसे होता है सेलिब्रेशन।
67
दिवाली पर रोशनी से जगमगाता अमिताभ बच्चन का बंगला
77
फैमिली के साथ दिवाली सेलिब्रेट करते बिग बी।

Recommended Stories