बेटे से दूर है 'बालिका वधू' की एक्ट्रेस, इमोशनल पोस्ट लिखते हुए कहा- मेरे बिना ये तुम्हारा पहला जन्मदिन

Published : Jun 22, 2021, 07:58 PM IST

मुंबई। बालिका वधू (Balika Vadhu) सीरियल में नंदिनी का किरदार निभा चुकी एक्ट्रेस माही विज (Mahi Vij) ने जय भानुशाली से 2011 में शादी की है। शादी के 8 साल बाद 21 अगस्त, 2019 को माही एक बेटी तारा की मां बनीं। हालांकि, माही और जय ने इससे पहले 2017 में अपने केयरटेकर के बच्चों, खुशी और राजवीर की परवरिश का जिम्मा उठाया था। 22 जून को राजवीर के 5वें बर्थडे पर माही ने सोशल मीडिया पर बेटे की तस्वीर के साथ एक खूबसूरत पोस्ट शेयर की है। एक्ट्रेस ने कानूनी रूप से गोद नहीं लिए हैं बच्चे..

PREV
19
बेटे से दूर है 'बालिका वधू' की एक्ट्रेस, इमोशनल पोस्ट लिखते हुए कहा- मेरे बिना ये तुम्हारा पहला जन्मदिन

माही विज ने बेटे राजवीर की की फोटो शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा- हैप्पी बर्थडे बेटा। मेरे बिना यह तुम्हारा पहला जन्मदिन है। मुझे अब भी याद है कि तुम्हारे बर्थडे पर तुम्हें बहुत कुछ चाहिए होता है जैसे हल्क थीम, स्पाइडर-मैन केक। मम्मा मैं चाहता हूं कि तुम मुझे कैप्टन अमेरिका गिफ्ट में दो। लव यू बेटा मेरी जान हैप्पी बर्थडे बगीरा। 

29

बता दें कि कुछ महीनों पहले माही और जय को ट्रोल किया गया था और उन पर यह कहते हुए तंज कसा गया था कि अपनी बेटी तारा के जन्म के बाद 'गोद लिए गए बच्चों' पर ध्यान देना बंद कर दिया है। हालांकि, माही ने इन आरोपों को गलत बताते हुए कहा था कि हमने खुशी और राजवीर को कानूनी रूप से गोद नहीं लिया है। 

39

माही विज ने एक इंटरव्यू में कहा था- हमने राजवीर और खुशी को अडॉप्ट नहीं किया है। उनके माता-पिता हैं। बच्चों के पिता अब भी हमारे साथ काम कर रहे हैं। दोनों बच्चे पैदा होने के बाद से ही हमारे साथ रहे इसलिए वो मुझे मम्मा और जय को डैडी कहते हैं। हम सब एक साथ एक खुशहाल परिवार की तरह रहते हैं। कानूनी तौर से गोद लेने जैसा कुछ नहीं है। मुझे नहीं पता कि यह बता कहां से आ रही है।

49

माही ने आगे कहा था- दोनों बच्चे अपने होमटाउन गए हैं क्योंकि उनके दादा का मानना था कि उनके लिए अपने होमटाउन में रहना सुरक्षित है। बता दें कि माही और जय ने दो बच्चों को आंशिक रूप से गोद लिया है। दरअसल, बच्चे वैसे तो अपने पेरेंट्स के साथ ही रहते हैं, लेकिन उनका पढ़ाई और बेसिक जरूरतों का खर्चा जय और माही उठाते हैं।

59

हालांकि, जब माही और जय पर बच्चों को छोड़ देने के आरोप लगे तो कपल ने कहा था- आपमें से बहुत से लोग पूछ रहे हैं, बहुत से लोग कुछ भी मान रहे हैं और कुछ लोग लिख भी रहे हैं, जो एकदम गलत है। तारा ने एक आशीर्वाद की तरह हमारी जिंदगी में एंट्री ली है लेकिन, इससे खुशी और राजवीर के लिए हमारी भावनाएं नहीं बदली हैं। खुशी के आने के बाद हम माता-पिता बने लेकिन, उस पर पहला अधिकार उसके पेरेंट्स का है और हम यह बात जानते हैं।
 

69

माही ने लिखा था- खुशी और राजवीर के पेरेंट्स चाहते थे कि वह कुछ समय उनके साथ बिताएं। इसलिए वह अभी अपने होमटाउन में हैं और तारा हमारे साथ मुंबई में है। हमें नहीं लगता कि बच्चों के लिए उसके पेरेंट्स से बेहतर कोई सोच सकता है। जो लोग हमसे खुशी और राजवीर को लेकर सवाल कर रहे हैं कि हमने उन्हें छोड़ दिया पूरी तरह से गलत है।

79

माही ने अब तक कई टीवी शोज में काम किया है। इनमें कैसी लागी लगन, लागी तुझसे लगन, तेरी मेरी लवस्टोरी, एनकाउंटर, फियर फैक्टर, बालिका वधू और लाल इश्क जैसे सीरियल्स में काम किया है।
 

89

जय भानुशाली ने अब तक कसौटी जिंदगी की, धूम मचाओ धूम, कयामत, किस देश में है मेरा दिल, गीत : हुई सबसे पराई में काम करने के साथ ही कई टीवी शोज को होस्ट किया है। इसके अलावा उन्होंने हेट स्टोरी 2, देसी कट्टे और एक पहेली लीला जैसी फिल्मों में भी काम किया है।

99

बेटी तारा के साथ माही विज।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories