हालांकि, जब माही और जय पर बच्चों को छोड़ देने के आरोप लगे तो कपल ने कहा था- आपमें से बहुत से लोग पूछ रहे हैं, बहुत से लोग कुछ भी मान रहे हैं और कुछ लोग लिख भी रहे हैं, जो एकदम गलत है। तारा ने एक आशीर्वाद की तरह हमारी जिंदगी में एंट्री ली है लेकिन, इससे खुशी और राजवीर के लिए हमारी भावनाएं नहीं बदली हैं। खुशी के आने के बाद हम माता-पिता बने लेकिन, उस पर पहला अधिकार उसके पेरेंट्स का है और हम यह बात जानते हैं।