मोगैम्बो से केसरिया विलायती, आज भी अपने नेगेटिव रोल से पहचाने जाते हैं बॉलीवुड के ये 10 मशहूर विलेन्स

मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर विलेन अमरीश पुरी (Amrish Puri) की आज (22 जून) 89वीं बर्थ एनिवर्सरी है। 1932 में पंजाब के नवांशहर में जन्मे अमरीश पुरी ने 1970 में आई फिल्म 'प्रेम पुजारी' से करियर की शुरुआत की थी। अमरीश पुरी को उनके नेगेटिव किरदारों के लिए जाना जाता है। खासकर फिल्म मिस्टर इंडिया में उनके द्वारा निभाए मोगैम्बो के रोल को लोगों ने काफी पसंद किया। वैसे, अमरीश पुरी की ही तरह बॉलीवुड में कई विलेन्स हैं, जो अपने चर्चित किरदारों और एक्टिंग की वजह से आज भी लोगों के दिलों में हैं। इस पैकेज में हम बता रहे हैं बॉलीवुड के कुछ ऐसे ही 10 विलेन्स के बारे में। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 22, 2021 7:33 AM IST

110
मोगैम्बो से केसरिया विलायती, आज भी अपने नेगेटिव रोल से पहचाने जाते हैं बॉलीवुड के ये 10 मशहूर विलेन्स

अमरीश पुरी
मशहूर कैरेक्टर : मोगैम्बो

चर्चित फिल्में : मेरी जंग, मिस्टर इंडिया, करन-अर्जुन, नगीना, त्रिदेव, घायल, आज का अर्जुन, फूल और कांटे, तहलका, विश्वातमा, दामिनी, जीत, कोयला, बादशाह, गदर, नायक। 

210

डैनी
मशहूर कैरेक्टर : कात्या

चर्चित फिल्में : कालीचरण, फकीरा, पापी, नया दौर, अंधा कानून, प्यार झुकता नहीं, भगवान दादा, पापा की दुनिया, मेरा शिकार, कसम सुहाग की, अग्निपथ, सनम बेवफा, हम, खुदा गवाह, संग्राम, तहकीकात, क्रांतिवीर, विजयपथ, घातक, पुकार, इंडियन। 

310

अजीत
मशहूर कैरेक्टर : लॉयन

चर्चित फिल्में : सुल्ताना डाकू, जंजीर, यादों की बरात, जुगनू, पापा और पुण्य, कालीचरण, प्रतिज्ञा, चरस, राजतिलक, जिगर, शक्तिमान, आतिश, गैंगस्टर, क्रिमिनल।

410

किरण कुमार
मशहूर कैरेक्टर : लोटिया पठान

चर्चित फिल्में : बिंदिया और बंदूक, ठोकर, अपराधी, कुलवधू, धमाका, जख्मी शेर, खुदगर्ज, खतरों के खिलाड़ी, तेजाब, काला बाजार, जुर्रत, दोस्त, लश्कर, जहरीले, थानेदार, पत्थर के फूल, हिना, खुदा गवाह, गुनहगार, हथकड़ी, सपूत, औजार। 

510

रंजीत
मशहूर कैरेक्टर : नटवर शाह

चर्चित फिल्में : सावन भादों, हलचल, गद्दार, धमकी, बंधे हाथ, मिस्टर रोमियो, फरेबी, इम्तिहान, आखिरी दांव, धर्मात्मा, लैला मजनूं, नागिन, धरमवीर, चोर सिपाही, मुकाबला, सुहाग, रक्षा, रॉकी, लावारिस, नमक हलाल, शराबी, जागीर, गिरफ्तार, धर्मयुद्ध। 

610

कुलभूषण खरबंदा
मशहूर कैरेक्टर : शाकाल

चर्चित फिल्में : शान, वारिस, गुलामी, वीराना, पापा की कमाई, शक्तिमान, बाजी, लोफर, पिंजर, उमराव जान, जोधा अकबर, खट्टा मीठा, हैदर, सूरमा, मणकर्णिका, मिर्जापुर

710

प्रेम चोपड़ा
मशहूर कैरेक्टर : प्रेम

चर्चित फिल्में : जुगनू, नफरत, कीमत, महबूबा, पापी, त्रिशूल, काला पत्थर, नसीब, क्रांति, देशप्रेमी, सौतन, बॉबी, मर्द, इल्जाम, जंगबाज, जोशीले, फूल बने अंगारे, तहलका, बेताज बादशाह, राजाबाबू, सपूत, नमक, दूल्हे राजा, लाल बादशाह, शिकार। 

810

मुकेश ऋषि
मशहूर कैरेक्टर : बुल्ला, जफर सुपारी

चर्चित फिल्में : घायल, गर्दिश, राम शास्त्र, भीष्म, सपूत, घातक, जुडवा, गुप्त, हत्यारा, गुंडा, विनाशक, सूर्यवंशम, कोहराम, जाल, गर्व, फोर्स, रक्तधार, गुलमकई।

910

गुलशन ग्रोवर
मशहूर कैरेक्टर : केसरिया विलायती

चर्चित फिल्में : राम लखन, कुर्बान, विजयपथ, दिलवाले, सर, मोहरा, डुप्लिकेट, गैम्बलर, इंटरनेशनल खिलाड़ी, खिलाड़ियों का खिलाड़ी, हेराफेरी, 16 दिसंबर, बूम, गैंगस्टर।
 

1010

शक्ति कपूर
मशहूर कैरेक्टर : इंस्पेक्टर भिंडे

चर्चित फिल्में : स्वामी दादा, हीरो, चोर पुलिस, कयामत, मवाली, तोहफा, बाजी, जुल्म का बदला, सिंहासन, जीवा, अंगारे, सल्तनत, जांबाज, वतन के रखवाले, मर्द की जुबान, सिंदूर, साजिश, इंतकाम, मुजरिम, गुनाहों का देवता, जमाई राजा, बोल राधा बोल, आंखें, लाडला, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, मिस्टर बेचारा

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos