मां के आंचल से लेकर लता दी की गोद तक ऐसे दिखते थे Bappi Lahiri, देखें अनदेखी तस्वीरें

मुंबई. बॉलिवुड के दिग्गज म्यूजिक कंपोजर बप्पी लहिड़ी (Bappi Lahiri) के जाने से उनके चाहनेवाले गमगीन हैं। फिल्म इंडस्ट्री पर तो गमों का पहाड़ टूट पड़ा है। अभी लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के जाने का गम कम नहीं हुआ था कि बप्पी दा सबको रुलाकर चले गए। 69 साल की उम्र में वो इस दुनिया को अलविदा कह गए। भले ही अब वो हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन अपने संगीत और गानों के जरिए वो हमारे बीच हमेशा मौजूद रहेंगे। आइए 'डिस्को किंग'  की कुछ अनदेखी तस्वीरें देखते हैं...

Asianet News Hindi | Published : Feb 16, 2022 12:37 PM IST
110
मां के आंचल  से लेकर लता दी की गोद तक ऐसे दिखते थे Bappi Lahiri, देखें अनदेखी तस्वीरें


बप्पी लहिड़ी बचपन से ही संगीत में जीने लगे थे। जिस उम्र में बच्चे मां की गोद में रहते हैं उस उम्र से वो तबला बजाना सिखने लगे थे। तीन साल की उम्र से उनकी ऊंगलियां तबला पर ताल देने लगी थी।

210

बप्पी लाहिड़ी को संगीत विरासत में मिली थी। उनके पिता का नाम अपरेश लाहिड़ी था, जो एक फेमस बंगाली गायक थे और उनकी माता बांसरी लाहिड़ी संगीतकार। 

310

इसी वजह से बप्पी लहिड़ी को बचपन में ही स्वर कोकिला लता मंगेशकर का प्यार मिला था। बप्पी दा उन्हें प्यार से मां बुलाते थे।

410

बप्पी लहिड़ी लता मंगेशकर की गायिकी को देखते-देखते बड़े हुए। इसके बाद उनके गानों के लिए वो म्यूजिक बनाने लगे। उन्हें लता दीदी का बचपन से लेकर जवानी तक प्यार और दुलार मिला।

510

बप्पी लहिड़ी तमाम मशहूर सिंगर और एक्टर के साथ काम कर चुके हैं। वो हर किसी के चहते थे। बॉलीवुड के महान गायक और अभिनेता किशोर कुमार संगीतकार बप्पी लाहिड़ी के चाचा थे। मगर बप्पी दा किशोर कुमार को ‘मामा जी‘ कहा कहते थे।
 

610

बप्पी लहिड़ी अमिताभ बच्चन के भी बेहद करीब थे। उन्होंने अमिताभ बच्चन की कई मूवी में गाने और संगीत दिए। नमक हलाल के हिट गाने  में बप्पी लहिरी ने अपनी आवाज दी थी।इस गाने पर बप्पी दा ने अमिताभ को अपनी धुन पर तो  थिरकाया ही साथ ही घुंगरू भी पहनवा दिए थे। 
 

710

बप्पी दा ने एक बंगाली फ़िल्म, दादू (1972) से अपने करियर की शुरुआत की और उन्हें हिंदी सिनेमा में पहला ब्रेक फिल्म नन्हा शिकारी (1973) में मिला जिसके लिए उन्होंने संगीत दिया था।

810

 70 से लेकर 80 के दशक तक हर तरफ सिर्फ बप्पी दा के गानों की ही गूंज सुनाई देती थी।  उनका म्यूजिक और गाने चारों ओर छाए रहते थे।

910

 बप्पी दा ने साल 1977 में चित्रानी के साथ शादी की थी। उनका एक भरापूरा परिवार है। इस तस्वीर में एक तरफ वो अपनी पत्नी के साथ हैं तो दूसरी तरफ अपने ग्रैंड चिल्ड्रेन के साथ।
 

1010

बप्पी ने 2011 में रिलीज 'डर्टी पिक्चर' में ऊ ला ला ऊ लाला.. गाया था, जो कि बेहद सुपरहिट हुआ था। उनका आखिरी गाना 2020 में टाइगर श्रॉफ अभिनीत फ़िल्म 'बाग़ी 3' में 'भंकास' टाइटल से था।

और पढ़ें:

इस वजह से BAPPI LAHIRI ने फेमस अमेरिकी रैपर पर किया था केस, हॉलीवुड में भी छा गए थे बप्पी दा

डॉ नेने के अलावा Madhuri Dixit की लाइफ में है 'वो', एक लाख की साड़ी पहनकर एक्ट्रेस ने किया खुलासा

Deep Sidhu Death: देओल परिवार की वजह से दीप सिद्धू को मिला मौका, बन गए पंजाबी एक्टर

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos