Bappi lahiri की याद में परिवार ने आयोजित किया प्रार्थना सभा, इमोशनल हुईं बेटी, कई सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि

Published : Feb 23, 2022, 09:32 PM ISTUpdated : Feb 23, 2022, 09:33 PM IST

मुंबई. फरवरी का महीना बॉलीवुड के लिए बेहद खराब साबित हुआ। इस महीने में हमने संगीत जगत से जुड़े दो महान हस्तियों को खो दिया। लता मंगेशकर (lata mangeshkar) 6 फरवरी को हम सबको छोड़कर इस दुनिया से चली गई। वहीं उनके बेहद करीब रहे मशहूर सिंगर बप्पी लाहिड़ी (Bappi Lahiri) भी 15 फरवरी को हम सबको अलविदा कह गए। बप्पी दा को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रेयर मीट का गुरुवार 23 फरवरी को आयोजन किया गया। जिसमें बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े कई सितारें पहुंचे।

PREV
19
Bappi lahiri  की याद में परिवार ने आयोजित किया प्रार्थना सभा, इमोशनल हुईं बेटी, कई सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि

बप्पी दा की प्रार्थना सभा को उनके परिवार ने मुंबई के जुहू इलाके में आयोजित किया। जिसमें उनके परिवार के साथ-साथ कई और लोग भी नजर आए।

29

प्रार्थना सभा में परिवार और रिश्तेदार भी मौजूद रहे। सभी इस मौके पर भावुक नजर आए। उन्होंने बप्पी दा को याद किया। 

39

प्रार्थना सभा में उनके बेटे बप्पा लाहिरी अपने परिवार और बहन रेमा लाहिड़ी के साथ मौजूद थे। रेमा इमोशनल होकर पिता की तस्वीर को चूमती दिखाई दीं।
 

49

इस्कॉन में आयोजित प्रेयर मीट में बॉलीवुड के कई सेलेब्स पहुंचे। सबने मिलकर उन्हें याद किया। बप्पी दा के संगीत के हर कोई मुरीद था।
 

59

श्रद्धा कपूर, जो पिछले हफ्ते अंतिम संस्कार के लिए मौजूद नहीं हो सकीं, वह भी अपनी मां के साथ अंतिम दर्शन करने पहुंची।

69

शबाना आजमी भी प्रार्थना सभा में पहुंची। उन्होंने बप्पी दा को श्रद्धांजलि देते हुए याद किया। बप्पी दा ने शबाना आजमी के कई फिल्मों को अपने संगीत से सजाया था।

79

बप्पी लहरी की प्रार्थना सभा को लेकर उनके परिवार ने एक शोक पत्र जारी किया था। जिसमें सब जानकारी दी गई थी।

89

बप्पा लाहिड़ी ने हाल ही में इंटरव्यू में अपने पिता के अंतिम वक्त के बारे में बताया। जब बप्पी दा अस्पताल में भर्ती थे तो वो अपने बिस्तर के पास टेबल पर टैप करते थे, क्योंकि गाने बजते थे।

99

उन्होंने आगे बताया कि एक बार अस्पताल में वो जोर से गाना शुरू कर दिए। मैंने उन्हें समझाया कि ये क्या कर रहे हैं। इससे समझ सकते हैं कि अंतिम वक्त तक बप्पी दा अपने संगीत से कितना प्यार करते थे।

और पढ़ें:

URFI JAVED को एडल्ट फिल्म बनाते पुलिस ने पकड़ा! अदाकारा के छूटे पसीने, VIDEO के साथ जानें पूरा सच

तो क्या Gangubai Kathiawadi का नाम संजय लीला भंसाली बदलेंगे, सुप्रीम कोर्ट ने दिया सुझाव

Pawan Singh ने इस डांसर पर लुटाया अपना धन, देखें 'धन धुआँ हो जाई' का Video

Recommended Stories