आमिर खान, करीना कपूर, आर. माधवन, शरमन जोशी, ओमी वैद्य और बोमन ईरानी स्टारर फिल्म '3 इडियट्स' का एक सीन आज भी खूब मजे से देखा जाता है, जिसमें कॉमेडी के नाम पर बलात्कार जैसे सेंसिटिव मुद्दे और स्तन जैसे शब्दों के इसेमाल से भी कोई परहेज नहीं किया गया। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी 2009 में रिलीज हुई यह फिल्म ना केवल बिना विवाद सेंसर बोर्ड से पास हो जाती है, बल्कि दर्शक भी इस सीन पर खूब तालियां और सीटियां बरसाते हैं।