2013 में जॉन अब्राहम फिल्म रेस 2, आई मी और मैं, शूट आउट एट वडाला, मद्रास कैफे जैसी फिल्मों में नजर आए। इसमें रेस 2 ही हिट रही। 94 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 161 करोड़ रुपए की कमाई की। आई मी और मैं फ्लॉप साबित हुई, वहीं, शूट आउट एट वडाला (82 करोड़) और मद्रास कैफे (67 करोड़) एवरेज रही।