Nusrat Jahan ने दिया बेटे को जन्म, डिलिवरी से ठीक पहले एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर कही थी ये बात

Published : Aug 26, 2021, 02:06 PM ISTUpdated : Aug 26, 2021, 02:44 PM IST

मुंबई। बांग्ला एक्ट्रेस और TMC सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) मां बन गई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नुसरत ने 26 अगस्त को बेटे को जन्म दिया है। उनकी डिलिवरी पार्क स्ट्रीट स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में हुई। बता दें कि नुसरत को 25 अगस्त को भर्ती कराया गया था। कई फिल्मों में नुसरत जहां के को-एक्टर रहे यश दासगुप्ता (Yash Dasgupta) ने नुसरत जहां को हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। यश दासगुप्ता वही हैं, जिनसे नुसरत के अफेयर की खबरें काफी सुर्खियों में रहीं। 

PREV
18
Nusrat Jahan ने दिया बेटे को जन्म, डिलिवरी से ठीक पहले एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर कही थी ये बात

डिलिवरी से ठीक पहले नुसरत जहां ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट में उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा-  डर पर विश्वास। बता दें कि नुसरत जहां के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ झलक रहा था।

28

इससे पहले 25 अगस्त को नुसरत जहां कोलकाता के पार्क स्ट्रीट स्थित अस्पताल में चेकअप कराने पहुची थीं। वैसे, रिपोर्ट्स में नुसरत जहां की डिलीवरी डेट अगस्त के आखिर और सितंबर की शुरुआत में बताई गई थी लेकिन उनके हॉस्पिटल में एडमिट होने के बाद से ही फैंस खुशखबरी का इंतजार कर रहे थे।

38

बता दें कि दो महीने पहले 10 जून को नुसरत जहां का एक स्टेटमेंट आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि 2019 में बिजनसमैन निख‍िल जैन से तुर्की में हुई उनकी शादी वैलिड नहीं है। निखिल के साथ अपनी ही शादी को अमान्य बताने वाली नुसरत जहां ने बाद में सोशल मीडिया से शादी के सभी तस्‍वीरें भी डिलीट कर दी थीं।

48

नुसरत ने न केवल अपनी शादी को इलीगल बताया बल्कि पति निखिल जैन पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे। उनका कहना था कि निखिल ने मेरे बैंक अकाउंट्स से पैसे और गहने निकाले और गलत तरीके से उसका इस्तेमाल किया। मेरी अनुमति के बिना उसने अलग-अलग अकाउंट्स से मेरे पैसों के साथ हेराफेरी भी की है। 

58

नुसरत जहां और निखिल जैन ने लव मैरिज की थी। दोनों 2018 में एक-दूजे से मिले थे। वहीं, 2019 में बशीरहाट से सांसद बनने के बाद नुसरत ने जून, 2019 में तुर्की के बोरडम में निखिल जैन से शादी की थी और इसके बाद हनीमून के लिए ग्रीस गए थे। शादी के बाद उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं।

68

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नुसरत जहां की नजदीकियां अब 'एसओएस कोलकाता' फिल्म में उनके को-स्टार रहे यश दासगुप्ता से बढ़ गई हैं। कहा तो ये भी जा रहा है कि वो यश दास के साथ रिलेशनशिप में हैं। दोनों कुछ महीनों पहले राजस्थान ट्रिप पर भी गए थे। इन खबरों पर नुसरत जहां और यश का रिएक्शन भी आया था। 

78

एक इंटरव्यू में नुसरत जहां ने कहा था- मेरी निजी जिंदगी के मामले पब्लिक के लिए नहीं है। इसलिए मैं अपनी शादी और संबंधों को लेकर चल रही अफवाहों पर कोई कमेंट नहीं करना चाहती। मेरी पर्सनल लाइफ के मामले पब्लिक के लिए नहीं है। लोगों को मुझे मेरे काम और एक्टिंग से पहचानना चाहिए ना कि किसी और चीज से।
 

88

बता दें कि नुसरत जहां के आरोपो के बाद उनके एक्स हसबैंड निखिल जैन ने नुसरत के  खिलाफ केस दर्ज करवाया था। निखिल का कहना था कि नुसरत मेरे नहीं बल्कि किसी और के साथ रहना चाहती है। वो दिसंबर, 2020 से उनका घर छोड़कर अपने मम्मी-पापा के साथ बालीगंज वाले घर पर रह रही है। निखिल ने ये भी कहा था कि ये मेरा बच्चा नहीं है। 

Recommended Stories