एंटरटेनमेंट डेस्क. भारत के पहले डांसिंग सुपरस्टार माने जाने वाले भगवान दादा (Bhagwan Dada) की आज 109वीं जयंती है। 1 अगस्त 1913 को अमरावती में जन्मे भगवान दादा का असली नाम भगवान आबाजी पालव था। उन्हें प्यार से लोग सिर्फ भगवान भी बोला करते थे। लेकिन जितनी भगवान दादा की लोकप्रियता थी, उतनी ही दर्द भरी उनकी कहानी है। गरीबी से अमीरी तक का सफ़र तय करने वाले भगवान के पास कभी समंदर किनारे आलिशान बंगला हुआ करता था। सप्ताह के दिन के हिसाब से उनके पास 7 कारें थीं। लेकिन जहां उन्होंने अंतिम सांस ली वह एक चॉल थी। आइए आपके बताते हैं भगवान दादा गरीब से अमीर और फिर गरीब बनने की पूरी कहानी...