- Home
- Entertianment
- Bollywood
- World Breastfeeding Week 2022: जब बच्चों को पब्लिकली ब्रैस्ट फीडिंग कराती नज़र आईं ये 11 एक्ट्रेस, देखें PHOTOS
World Breastfeeding Week 2022: जब बच्चों को पब्लिकली ब्रैस्ट फीडिंग कराती नज़र आईं ये 11 एक्ट्रेस, देखें PHOTOS
एंटरटेनमेंट डेस्क. दुनियाभर में आज से ब्रैस्ट फीडिंग सप्ताह (World Breastfeeding Week) शुरू हो गया है। इस सप्ताह का उद्देश्य मांओं को नवजातों के स्वस्थ और सुरक्षित भविष्य के स्तनपान को प्रोत्साहित करना है। ब्रैस्ट फीडिंग कराना एक सामान्य प्रक्रिया है। हालांकि, इसे खुलकर कराना कुछ हद तक भारत जैसे देश में आपत्तिजनक माना जाता है। फिर भी महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए कई इंडियन एक्ट्रेस खुलकर ब्रैस्ट फीडिंग करा चुकी हैं। आइए नज़र डालते हैं ऐसी ही 9 एक्ट्रेस की तस्वीरों पर...
| Published : Aug 01 2022, 08:43 AM IST / Updated: Aug 01 2022, 10:01 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
'ये जवानी है दीवानी' जैसी फिल्मों की एक्ट्रेस इवलिन शर्मा पिछले साल नवम्बर में बेटी की मां बनीं। मार्च 2022 में उन्होंने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की थी, जिसमें वे बेटो को ब्रैस्ट फीडिंग कराती नज़र आ रही थीं। इवलिन ने फोटो के कैप्शन में लिखा था, "पूरे दिन, हर दिन, ब्रैस्ट सबसे बेहतर।"
एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने पिछले अपनी लगभग 9 साल पुरानी तस्वीर साझा की थी, जिसमें वे अपने बेटे को ब्रैस्ट फीड कराती नज़र आई थीं। इसकी वजह से उन्हें ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा था।
'क्वीन' और 'हाउसफुल 3' जैसी फिल्मों की एक्ट्रेस लीसा हैडन तीन बच्चों की मां हैं। उनके बेटों का जन्म 2017 और 2020 में हुआ, जबकि 2021 में उन्होंने बेटी को जन्म दिया। लीसा ने 15 अगस्त 2021 को बेटी को ब्रैस्ट फीडिंग कराते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की थी। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, "क्या यह सिर्फ विश्व स्तनपान सप्ताह था? इस विशेष सप्ताह के सम्मान में लारा (बेटी) उन सभी का शुक्रिया अदा करना चाहती है, जिन्होंने उसे टेबल पर जगह दी।"
'इश्क विश्क' और 'विवाह' जैसी फिल्मों की एक्ट्रेस अमृता राव 2020 में मां बनीं। उन्होंने अपने बेटे को ब्रैस्ट फीडिंग कराते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की थी, जिसमें वे कैमरे की ओर पीठ किए नज़र आई थीं।
नेहा धूपिया हमेशा रूढ़िवादी सोच को तोड़ने के लिए जानी जाती हैं। वे दो बच्चों की मां बन चुकी हैं। पिछले साल अक्टूबर में उन्होंने बेटे को ब्रैस्ट फीडिंग कराते हुए अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसके साथ उन्होंने लिखा था, "फीड कराने की आजादी।"
'एक था चंदर, एक थी सुधा' जैसे सीरियल्स में नज़र आईं एक्ट्रेस श्वेता साल्वे ने वर्ल्ड ब्रैस्ट फीडिंग वीक के अंतर्गत एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें वे बेटी आर्या को फीड कराती नज़र आई थीं। श्वेता ने यह भी बताया था कि वे तस्वीर साझा करते वक्त डरी हुई थीं। वे भविष्य में ट्रोलिंग को लेकर बेटी के रिएक्शन को लेकर चिंतिंत थीं।
एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वे बेटे को ब्रैस्ट फीडिंग कराती नज़र आई थीं। हालांकि, बाद में जब वे ट्रोल हुईं तो उन्होंने अपनी यह तस्वीर डिलीट कर दी थी।
'कुमकुम भाग्य' जैसे शोज में नज़र आईं एक्ट्रेस शिखा सिंह ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी को ब्रैस्ट फीडिंग कराने की तस्वीर साझा की। इसके साथ उन्होंने कोविड 19 के कारण ब्रैस्ट फीडिंग कराने में आई दिक्कत के बारे में बताया था।
सुपर मॉडल पद्मा लक्ष्मी ने अपनी एक ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की थी, जिसमें वे बच्चे को ब्रैस्ट फीड करा रही थीं और अपने चेहरे पर हाथ से मस्कारा भी लगा रही थीं। उन्होंने लिखा था, "मल्टी टास्किंग : लेवल 100. वर्किंग मांओं को मदद कर रहे सभी लोगों को चीयर्स।"
'मेरे अंगने में' सीरियल फेम सुमित व्यास की पत्नी एकता कौल 2020 में बेटे की मां बनीं। वर्ल्ड ब्रैस्ट फीडिंग वीक के अंतर्गत वे सोशल मीडिया पर बच्चे को ब्रैस्ट फीड कराते हुए फोटो साझा कर चुकी हैं।
सितार वादक और फिल्म प्रोड्यूसर अनुष्का शंकर ने 2018 में बेटे मोहन को ब्रैस्ट फीडिंग कराते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की थी।उन्होंने कैप्शन में लिखा था, "आज से तीन साल पहले मैं जब दूसरी बार मां बनी थी।" बता दें कि अनुष्का दो बेटों की मां हैं।
और पढ़ें...
ब्रेकअप के बाद उर्फी जावेद ने खूब उछाला था कीचड़, अब एक्स-बॉयफ्रेंड ने तोड़ी चुप्पी
जब बॉलीवुड एक्ट्रेस के बेड के पास रखा दिखा SEX TOY, मच गया था जमकर बवाल
आर. माधवन ने छुए रजनीकांत के पैर, वीडियो शेयर कर लिखी स्पेशल पोस्ट