15 KG वजन घटाने के बाद गुस्से में दिखीं भारती तो मुस्कुराती नजर आईं श्वेता तिवारी, ये सेलेब्स भी हुए Spot

Published : Sep 13, 2021, 12:41 PM IST

मुंबई। कॉमेडियन कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) हाल ही में डांस रियलिटी शो डांस दीवाने (Dance Deewane) के सेट पर नजर आईं। इस दौरान भारती ने फ्लोरल प्रिंट वाली रंग-बिरंगी फ्रॉक पहन रखी थी। हालांकि कैमरे के सामने पोज देते वक्त भारती थोड़ी गुस्से में नजर आईं। बता दें कि भारती ने कुछ दिनों पहले ही अपना वजन 15 किलो कम किया है। पहले वो 91 किलो की थीं लेकिन अब वो 76 किलो की हो गई हैं। भारती के अलावा श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) भी डांस दीवाने के सेट पर नजर आईं। इस दौरान श्वेता रेड एंड गोल्डन ड्रेस में मुस्कुराती हुई दिखीं। ये सेलेब्स भी आए नजर..

PREV
18
15 KG वजन घटाने के बाद गुस्से में दिखीं भारती तो मुस्कुराती नजर आईं श्वेता तिवारी, ये सेलेब्स भी हुए Spot

डांस दीवाने के सेट पर शूटिंग के लिए तैयार होतीं श्वेता तिवारी। इस दौरान श्वेता ने मुस्कुराते हुए पोज दिए। दूसरी ओर गुस्से से निहारती भारती सिंह।

28

नेहा कक्कड़ रविवार रात को बिग बॉस ओटीटी के सेट पर पहुंचीं। इस दौरान उनके भाई टोनी कक्कड़ भी साथ नजर आए। बता दें कि दोनों का गाना कांटा लगा हाल ही में रिलीज हुआ है। 

38

भारती को खुद अपने आप पर यकीन नहीं हो रहा है कि उन्होंने अपना वजन इतना कम कर लिया है। इसके साथ ही भारती ने कहा कि वो अब खुद को पहले से ज्यादा फिट और हेल्दी महसूस कर रही हैं। 

48

जाह्नवी कपूर सोमवार को बांद्रा स्थित जिम के बाहर स्पॉट हुईं। इस दौरान जाह्नवी यलो टॉप और ब्लैक शॉर्ट्स में नजर आईं। जाह्नवी कपूर जल्द ही फिल्म गुडलक जैरी में नजर आएंगी। 

58

कमल हासन की बेटी श्रुति हासन रविवार रात को फिल्मसिटी स्टूडियो के बाहर नजर आईं। इस दौरान श्रुति ब्लैक ड्रेस में दिखीं। श्रुति हासन ने मुस्कुराते हुए पोज दिए।

68

कृति सेनन रविवार को जुहू में स्पॉट हुईं। इस दौरान कृति ब्लैक पैंट और पर्पल कलर के टॉप में नजर आईं। बता दें कि कृति ने कुछ दिनों पहले ही मर्सडीज की नई कार खरीदी है। 

78

करण जौहर रविवार को बिग बॉस ओटीटी के सेट पर नजर आए। इस दौरान करण जौहर ब्लैक ड्रेस के ऊपर डिजाइनर जैकेट पहने नजर आए।  

88

रणबीर कपूर की मम्मी नीतू कपूर सोमवार को मुंबई एयरपोर्ट के बाहर नजर आईं। इस दौरान नीतू नेवी ब्लू टी-शर्ट और डेनिम में दिखीं। बता दें कि नीतू कपूर जल्द ही फिल्म जुग जुग जियो में नजर आएंगी। 

Recommended Stories