भूल भूलैया 2 के हीरो कार्तिक आर्यन ने ऐसे तय किया ग्वालियर से मुंबई का सफर, करोड़ों देकर खरीदा लकी हाउस

Published : Jul 14, 2022, 08:00 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क, Kartik Aaryan Net Worth : बॉलीवुड के नए सुपर स्टार कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म भूल भुलैया 2 इस साल की सबसे बड़ी हिट साबित हुई है। यूं तो अभी रणबीर कपूर की शमशेरा, आमिर खान की लाल सिंह चढ्ढा, अक्षय कुमार की रक्षाबंधन जैसी फिल्में रिलीज़ के लिए तैयार हैं, लेकिन एक छोटे बजट की फिल्म ने जो कमाल किया है, इसका मुकाबला अब इस साल कोई और मूवी करेगी, इसकी संभावना बहुत कम ही है। इस फिल्म के ज़ोरदार बिजनेस ने कार्तिक आर्यन की डिमांड और फीस दोनों बढ़ा दी है। देखें अब कार्तिक एक फिल्म के लिए किताना चार्ज करेंगे, वहीं उनकी नेटबर्थ में कितना इजाफा हुआ है... 

PREV
18
भूल भूलैया 2 के हीरो कार्तिक आर्यन ने ऐसे तय किया ग्वालियर से मुंबई का सफर, करोड़ों देकर खरीदा लकी हाउस

कार्तिक आर्यन ने मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर से निकलकर मुंबई में अपने पैर मजबूती से जमाए हैं। हालांकि इसके लिए उन्होंने कई साल तक कड़ी मेहनत की है।

28

कार्तिक  अपने मंझोले आकार के शहर ग्वालियर से निकलकर कार्तिक मेट्रो शहर के  वर्सोवा इलाके पहुंचे थे। उन्हें अपने सपनों को हकीकत में बदलने  के लिए इस  महानगर तक का सफर तय करना पड़ा था।  

38

यहां उन्होंने एक घर रेंट पर लिया था। लेकिन किस्मत का खेल देखिए उन्होंने फिल्मों में सफल होने के बाद ये लकी घर नहीं छोड़ा बल्कि इसके असल मालिक को मुंहमांगी कीमत देकर इस घर को खरीद लिया । अब वे अपनी पूरी फैमिली के साथ इसी घर में रहते हैं। इसकी कीमत तकरीबन डेढ़ करोड़ रुपए है।

48

कार्तिक लगातार सफलता की सीढ़ियां चढ़ रहे हैं। पहली फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ से डेब्यू करने वाले कार्तिक आर्यन ने 'लुका-छुपी' (Luka Chuppi), 'पति पत्नी और वो', (Pati Patni Aur Woh), 'सोनू के टीटू की स्वीटी', (Sonu Ke Titu Ki Sweety) और  जैसी फिल्मों में अभिनय किया है। 

58

भूल भुलैया 2 के पहले तक वे 5 से 7 करोड़ रुपये एक फिल्म के लिए चार्ज करते हैं। वहीं ताज़ा रिपोर्ट्स के मुताबिक अब कार्तिक ने अपनी तकरीबन दुगुनी कर दी है। 

68

 मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस समय कार्तिक आर्यन की नेटवर्थ 39 करोड़ रुपए हैं। हालांकि अब इसमें तेज़ी से इजाफा हो रहा है। कार्तिक इस समय डेढ़ दर्जन ब्रांड को एंडोर्स करते हैं, इसममें ‘फेयर एंड हैंडसम’ और ‘अरमानी वॉच’ जैसे बड़े ब्रांड शामिल हैं। 

78

कार्तिक के पास  बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज, मिनी कूपर जैसी लग्जरी कारें हैं। वहीं टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने उन्हें तकरीबन 3 करोड़ की कीमत की लैबोर्गिनी कार गिफ्ट की है। 
 

88

कार्तिन आर्यन का स्कूल का नाम कार्तिक तिवारी है। उन्होंने इंजीनियरिंग की है। हालांकि फिल्मों में रूचि होने की वजह से उन्होंने अपनी फील्ड बदलकर मायानगरी की तरफ रुख किया था। आज वो सक्सेसफुल एक्टर हैं। 
 

Read more Photos on

Recommended Stories