बिग बॉस का एक नया प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें राखी सावंत, अभिनव शुक्ला के साथ किचन में बर्तन धोती नजर आ रही हैं। इस बीच राखी ने अभिनव के लिए 'काटे नहीं कटते ये दिन ये रात...' गाना गाया। इसी गाने को आगे गाते हुए राखी कहती हैं, 'लो आज मैं कहती हूं आई लव यू।'