होने वाले जीजा के भाई की कमर में हाथ डाल गौहर की बहन ने दिए पोज, हाथों की मेहंदी को किया फ्लॉन्ट

मुंबई. टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 7 की विनर रह चुकी एक्ट्रेस गौहर खान अपने 11 साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड जैद दरबार से शादी के बंधन में 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर बंध जाएंगी। इनके घर पर पिछले तीन-चार दिन से फंक्शन्स चल रहे हैं। 24 दिसंबर को उनकी मेहंदी, हल्दी और रिंग सेरेमनी आयोजित की गई थी। इस फंक्शन में परिवार के अलावा खास दोस्तों को भी शामिल किया गया था। ऐसे में रिंग सेरेमनी में जैद के भाई और गैहर खान की बहन एक ही फ्रेम में पोज देते नजर आईं। जैद के भाई की कमर में हाथ डाल गौहर की बहन ने दिए पोज...

Asianet News Hindi | Published : Dec 25, 2020 4:38 AM IST
17
होने वाले जीजा के भाई की कमर में हाथ डाल गौहर की बहन ने दिए पोज, हाथों की मेहंदी को किया फ्लॉन्ट

सोशल मीडिया पर सामने आई फोटोज में देखने के लिए मिल रहा है कि होने वाले जीजा जैद दरबार के भाई के साथ गौहर खान की बहन निगार खान पोज देते नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं वो जैद के भाई आवेज दरबार की कमर में हाथ डाले नजर आ रही हैं। 

27

निगार खान ने बहन गौहर खान की रिंग सेरेमनी में मरून व्हाइट कलर के लहंगे में नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने पूरे हाथ में मेहंदी लगा रखी है, जिसे वो कैमरे पर पोज देने के साथ फ्लॉन्ट करते दिख रही थीं। 

37

बेटे जैद की रिंग सेरेमनी में उनके पिता इस्माइल दरबार और अम्मी भी दिखाई दीं। इसमें दोनों ने साथ में कैमरे के सामने पोज दिए। होने वाली नई नवेली बहू को देख सास-ससुर का चेहरा खिल उठा था।  

47

बहरहाल, अपनी मेहंदी सेरेमनी में गौहर खान ने येलो कलर का ट्रेडिशनल आउटफिट पहना था। इसमें वो और जैद काफी खूबसूरत लग रहे थे। सेरेमनी में मौजूद हर कोई बस उन्हें ही निहार रहा था।
 

57

वहीं, रिंग सेरेमनी में जैद और गौहर ने मैचिंग कलर की ड्रेस पहनी थी। दोनों के चेहरे पर इस दौरान शादी की चमक और खुशी साफ तौर से देखने के लिए मिल रही थी। 

67

बता दें कि गौहर खान और जैद दरबार की पहली मुलाकात लॉकडाउन के दौरान ग्रोसरी स्टोर में हुई थी। इसके बाद जैद ने उन्हें इंस्टाग्राम पर मैसेज किया था। दोनों की पहले दोस्ती हुई और बात आगे बढ़ती गई।

77

जब दोनों एक-दूसरे मिल नहीं पाते थे तो फोन पर बात कर लिया करते थे, लेकिन एक-दूसरे को टाइम जरूर देते थे। इसके बाद एक दिन जैद ने मौका देखते ही एक्ट्रेस को शादी के लिए प्रपोज कर दिया था और गौहर ने भी उन्हें हां कर दिया था।  

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos