धर्मेन्द्र
85 साल के हो चुके धर्मेंद्र ने खुद माना था कि वो 15 साल की उम्र से लगातार शराब पी रहे हैं और इसकी उन्हें भारी कीमत चुकानी पड़ी है। एक रियलटी शो में धर्मेंद्र ने बताया था कि आशा पारेख के कहने पर उन्होंने सेट पर शराब पीकर जाना बंद कर दिया था। धर्मेंद्र के मुताबिक, जब वो 1966 में आशा पारेख के साथ फिल्म 'आए दिन बहार के' की शूटिंग कर रहे थे, तब पैकअप के बाद प्रोड्यूसर और अन्य क्रू मेंबर देर रात तक पार्टी करते थे। मैं भी पार्टी में शामिल होता था और जमकर शराब पीता था। यहां तक कि सुबह तक शराब की गंध आती रहती थी। इसे छुपाने के लिए मैं प्याज खाके सेट पर जाता था। हालांकि एक बार आशा पारेख ने शिकायत की कि इनके मुंह से प्याज की गंध आती है। जब मैंने उन्हें शराब की बात बताई तो उन्होंने मुझसे शराब पीने के लिए मना किया था। उसके बाद से मैं कभी सेट पर शराब पीकर नहीं गया।