शराब की बदबू छुपाने सेट पर ये चीज खाकर आते थे धर्मेन्द्र, इन 10 सेलेब्स को नशे ने किया बर्बाद

मुंबई। बॉलीवुड सिंगर गुरु रंधावा, रैपर बादशाह और सुजैन खान समेत 34 लोग हाल ही में होटल जेडब्ल्यू मैरिएट के ड्रैगनफ्लाई क्लब में देर रात दारू पार्टी करते पकड़े गए थे। कोरोना गाइडलाइन के चलते मुंबई में नाइट कर्फ्यू होने के बावजूद इन लोगों ने यहां रात ढाई बजे तक पार्टी की थी। वैसे, बॉलीवुड सेलेब्स के बीच शराब पार्टी कोई नई बात नहीं है। बॉलीवुड में ही ऐसे कई सेलेब्स हैं, जिन्होंने शराब की लत के चलते अपना करियर तक बर्बाद कर लिया था। इस पैकेज में हम बता रहे हैं शराब की लत से जुड़े बॉलीवुड सेलेब्स के कुछ ऐसे ही किस्से। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 24, 2020 3:05 PM IST

111
शराब की बदबू छुपाने सेट पर ये चीज खाकर आते थे धर्मेन्द्र, इन 10 सेलेब्स को नशे ने किया बर्बाद

धर्मेन्द्र
85 साल के हो चुके धर्मेंद्र ने खुद माना था कि वो 15 साल की उम्र से लगातार शराब पी रहे हैं और इसकी उन्हें भारी कीमत चुकानी पड़ी है। एक रियलटी शो में धर्मेंद्र ने बताया था कि आशा पारेख के कहने पर उन्होंने सेट पर शराब पीकर जाना बंद कर दिया था। धर्मेंद्र के मुताबिक, जब वो 1966 में आशा पारेख के साथ फिल्म 'आए दिन बहार के' की शूटिंग कर रहे थे, तब पैकअप के बाद प्रोड्यूसर और अन्य क्रू मेंबर देर रात तक पार्टी करते थे। मैं भी पार्टी में शामिल होता था और जमकर शराब पीता था। यहां तक कि सुबह तक शराब की गंध आती रहती थी। इसे छुपाने के लिए मैं प्याज खाके सेट पर जाता था। हालांकि एक बार आशा पारेख ने शिकायत की कि इनके मुंह से प्याज की गंध आती है। जब मैंने उन्हें शराब की बात बताई तो उन्होंने मुझसे शराब पीने के लिए मना किया था। उसके बाद से मैं कभी सेट पर शराब पीकर नहीं गया। 

211

कपिल शर्मा 
शराब पीने की आदत के चलते कपिल शर्मा भी अपना करियर मुश्किल में डाल चुके हैं। शराब के नशे में ही अपने सबसे अच्छे दोस्त रहे सुनील ग्रोवर से उनका झगड़ा हो गया था। यहां तक कि नौबत मारपीट तक पहुंच गई थी। इसके बाद सुनील ग्रोवर और कई लोगों ने कपिल से किनारा कर लिया था और उनका शो बंद हो गया था। कपिल डिप्रेशन में चले गए थे और इसके लिए उन्हें रिहैब सेंटर का सहारा लेना पड़ा था। बाद में कपिल ने अपनी ये बुरी आदत सुधारी और अब वो ठीक हैं। 

311

मनीषा कोइराला
1991 में सौदागर से डेब्यू करने वाली मनीषा कोइराला ने '1942 ए लव स्टोरी', 'गुप्त' जैसी हिट फिल्में दीं, मगर इसी दौरान उन्हें शराब की लत लग गई। 2010 में नेपाली बिजनेसमैन सम्राट दहल से शादी की मगर यह भी ज्यादा नहीं टिक सकी और 2012 में उनका तलाक हो गया। डाउन होते फिल्मी करियर और शादीशुदा लाइफ में आई परेशानियों ने मनीषा को रेग्युलर ड्रिंकर बना दिया। इसी दौरान उन्हें ओवेरियन कैंसर भी हो गया। फिर मनीषा ने शराब छोड़ी और इलाज भी करवाया। उन्होंने अध्यात्म का भी सहारा लिया। ये कहना गलत नहीं होगा कि शराब की लत ने उनका करियर बर्बाद कर दिया। 

411

यो यो हनी सिंह 
रैपर हनी सिंह भी शराब की लत के चलते लंबे समय तक म्यूजिक से दूर रहे। यहां तक कि शराब की लत के चलते वो बायपोलर डिसऑर्डर से भी जूझ चुके हैं। एक समय उनका वजन भी काफी बढ़ गया था और लोग उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल हो गया था। बाद में हनी सिंह को रिहैब सेंटर में रखना पड़ा था, जहां उन्होंने अपनी इस बुरी आदत से छुटकारा पाया। लगभग दो साल तक गायब रहने के बाद हनी ने 'सोनू के टीटू की स्वीटी' के गाने 'दिल चोरी साड्डा हो गया...' से कमबैक किया।

511

पूजा भट्ट
पूजा भट्ट ने महज 16 साल की उम्र से ही शराब पीना शुरू कर दिया था। धीरे-धीरे उन्हें शराब की ऐसी लत लगी कि वो इसकी आदी हो गईं। हालांकि, 45 साल की उम्र होने तक उन्हें अहसास होने लगा था कि शराब छोड़ देना चाहिए वरना वो ज्यादा दिन नहीं जिएंगी। उन्हें ऐसा लगने लगा था कि वह अब मरने की कगार पर हैं।

611

संजय दत्त
एक दौर ऐसा भी था, जब संजय दत्त को सिर्फ फिल्मों में ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी खलनायक के तौर पर देखा जाने लगा था। संजय दत्त को करियर के शुरूआती दौर में ही ड्रग्स और शराब ने अपनी चपेट में ले लिया था। संजय दत्त की बायोपिक में भी दिखाया गया है कि कैसे संजय दत्त 9 साल तक नशे के जाल में फंसे रहे। बाद में वो इस आदत से छुटकारा पाने के लिए रिहैबिलेशन सेंटर भी गए। हालांकि संजय दत्त अब भी शराब की लत से छुटकारा नहीं पा पाए हैं।

711

परवीन बाबी
70 के दशक की सबसे बोल्ड और ग्लैमरस एक्ट्रेसेस में से एक परवीन बाबी भी आखिरी तक नशे की लत से नहीं उबर पाई थीं। शराब के नशे में परवीन बाबी ऐसी डूबीं थीं, कि कभी वह इस नशे से बाहर नहीं आ पाईं। वह ‘पैरानॉयड सीजोफ्रेनिया’ नाम की बीमारी का शिकार हो गई थीं। 22 जनवरी, 2005 को परवीन अपने मुंबई के अपार्टमेंट में मृत मिली थीं। कहते हैं कि उनकी मौत के 3 दिन बाद बदबू आने की वजह से पता चला था कि वो अब इस दुनिया में नहीं हैं।

811

राजेश खन्ना
बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना भी शराब पीने के आदी थे। राजेश खन्ना कभी अपनी इस आदत को छोड़ नहीं पाए। कहा जाता है कि राजेश खन्ना अपने दोस्तों के साथ हर रात शराब पीते थे। उनकी इसी आदत के चलते उनका लीवर बुरी तरह डैमेज हो गया था और महज 69 साल की उम्र में 2012 में उनका निधन हो गया।

911

मीना कुमारी 
बॉलीवुड में ट्रैजडी क्वीन के नाम से मशहूर रहीं मीना कुमारी ने एक फिल्म 'साहिब बीवी और गुलाम' में ऐसी महिला का रोल किया था, जो हर वक्त शराब के नशे में डूबी रहती थी। कहते हैं कि धर्मेन्द्र से प्यार में धोखा खा चुकीं मीना कुमारी ने बाद में शराब का सहारा लिया और उन्हें इसकी ऐसी लत लगी कि वो हर वक्त नशे में डूबी रहती थीं। बाद में लीवर सिरोसिस की वजह से ही मीना कुमारी की मौत हो गई। 

1011

राहुल महाजन
2015 में शराब और ड्रग्स के सेवन के बाद राहुल महाजन की तबीयत बहुत ज्यादा खराब हो गई थी और उनके पिता प्रमोद महाजन के पर्सनल सेक्रेटरी रहे विवेक मैत्रा की मृत्यु हो गई थी। इसके बाद नशीली दवा रखने और उसके सेवन के आरोप में राहुल महाजन को गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि बाद में उन्हें दो लाख रुपए के मुचलके पर जमानत मिल गई थी। राहुल फिलहाल बिग बॉस 14 में नजर आ रहे हैं। 

1111

जावेद अख्तर
जावेद अख्तर को भी शराब पीने की लत थी। आमिर खान के शो ‘सत्यमेव जयते’ के फर्स्ट सीजन में जावेद अख्तर ने इस बारे में खुलकर बात की थी। जावेद ने कबूल किया था कि एक वक्त ऐसा भी था, जब उनका करियर और रिश्ते शराब की वजह से टूटने की कगार पर थे। पहली पत्नी हनी ईरानी ने भी उन्हें इसीलिए छोड़ दिया था। हालांकि, अब वो इस लत से उबर चुके हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos