रजत कपूर (Rajat Kapoor)
अभिनेता रजत कपूर पर दो महिलाओं ने यह आरोप लगाए थे जिसमें से एक पत्रकार थीं। मीटू के आरोप लगने के बाद रजत ने तुरंत इन आरोपों का जवाब अपने एक ट्वीट के जरिए दिया था। रजत ने लिखा था, 'मैंने अपनी पूरी जिंदगी एक अच्छा इंसान बनकर रहने की कोशिश की। अगर मैंने गलती से किसी को कुछ बोल दिया हो या कर दिया हो जिससे उनका दिल दुखा हो तो मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं।'
अब क्या: 'कड़क', 'गहराईयां', 'आरके/आरके' जैसी फिल्मों और 'स्कैम 1992' समेत कई वेब सीरीज में नजर आ चुके हैं। इन दिनों 'दृश्यम 2' की शूटिंग में बिजी हैं।