- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 5 PHOTOS: Lakme Fashion Week 2022 में दूसरे दिन रैंप पर उतरी सुशांत सिंह राजपूत की यह एक्ट्रेस
5 PHOTOS: Lakme Fashion Week 2022 में दूसरे दिन रैंप पर उतरी सुशांत सिंह राजपूत की यह एक्ट्रेस
एंटरटेनमेंट डेस्क. देश के सबसे फेमस फैशन शो लेक्मे फैशन वीक 2022 की शुरुआत हो चुकी है। 12 से 16 अक्टूबर तक पांच दिन चलने वाले इस शो में कई जाने-माने फैशन डिजाइनर्स अपनी डिजाइंस शोकेस करेंगे। इवेंट में शांतनु और निखिल, अंजू मोदी , गौरी और नैनका, अमित अग्रवाल, गौरव गुप्ता और नचिकेत बर्वे जैसे मशहूर डिजाइनर्स के लिए जाने-माने एक्टर्स और एक्ट्रेसेस रैंप पर वॉक करते नजर आएंगे। जहां फर्स्ट डे ग्रैंड ओपनिंग में ब्लिंगी कॉकटेल ड्रेस, सिल्क सिलुएट्स और बहुत सारा ग्लैम देखने को मिली थीं। वहीं शो के दूसरे दिन दो शो हुए जिनमें वरीना हुसैन, कनिका कपूर और संजना सांघी शो स्टॉपर रहीं। देखें इस फैशन इवेंट से सामने आई तस्वीरें...

दूसरे दिन डिजाइनर अंजू मोदी ने अपने आउटफिट्स शोकेस किए। इस मौके पर 'रॉकस्टार', 'बार-बार देखो' और 'दिल बेचारा' जैसी फिल्मों में नजर आने वालीं एक्ट्रेस संजना सांघी ने रैंप वॉक किया। संजना स्टेज पर मराठी लुक में नजर आईं। उन्होंने मैरून ब्लाउज पर ब्लैक साड़ी पेयर की जिसे उन्होंने महाराष्ट्रीयन तरीके से बांधा हुआ था। इसके साथ उन्होंने काले रंग की क्रॉप जैकेट भी चूज की जिस पर गोल्डन एंब्रायडरी वर्क था।
दूसरी तरफ वरीना हुसैन रैंप पर मल्टीकलर्ड आउटफिट में नजर आईं। उन्होंने क्रॉप टॉप के साथ मैचिंग ट्राउजर और लॉन्ग कोट भी पहना। वरीना का यह कूल लुक सभी के लिए चर्चा का विषय बना रहा।
'बेबी डॉल..' और 'बूट पर बूटी...' जैसे गाने गा चुकीं सिंगर कनिका कपूर रैंप पर ब्राउन रंग के स्टाइलिश क्रॉप टॉप में नजर आईं। इसके साथ उन्होंने लॉन्ग ब्राउन स्कर्ट पैयर की।
वहीं इस मौके पर फैशन डिजाइनर मनीषा मल्होत्रा भी पहुंचे। उपनके साथ 'बिग बॉस' के पहले सीजन की रनर अप रहीं मॉडल कैरोल ग्रेसियस भी रैंप वॉक करती दिखीं।
फैशन डिजाइनर शांतनु और निखिल के शो क्लोजिंग में एक्ट्रेस कृति सेनन वॉक करती नजर आई। एक्ट्रेस ने लैक्मे फैशन वीक में शानदार रैम्प वॉक करके दर्शकों के साथ फैंस और फॉलोअर्स का दिल जीत लिया। उनके अलावा जावेद जाफरी के बेटे मीजान जाफरी भी मौजूद रहे।
और पढ़ें...
BB16 (Day 13): शालीन ने सौंदर्या को किया जबरन किस, जानिए बिग बॉस ने किस बात पर अर्चना को कहा शट अप
BB16: टीना को इम्प्रेस करने में जुटे शालीन की एक्स वाइफ ने खोली पोल, ट्वीट कर लगाई एक्टर को फटकार
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।