जयपुर में उसी जगह 7 फेरे लेगी इस एक्ट्रेस की बेटी, जहां 35 साल पहले मां ने इनसे की थी शादी

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस बिंदिया गोस्वामी (Bindiya Goswami) और बॉर्डर (Border) फिल्म के डायरेक्टर जेपी दत्ता (JP Dutta) की बेटी निधि दत्ता शादी करने जा रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, निधि दत्ता 7 मार्च को जयपुर में डायरेक्टर बिनॉय गांधी के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगी। इससे पहले 6 मार्च को संगीत सेरेमनी होगी। बता दें कि निधि जयपुर में उसी जगह पर शादी करने जा रही हैं, जहां आज से 35 साल पहले उनकी मां बिंदिया गोस्वामी और पापा जेपी दत्ता ने 7 फेरे लिए थे। निधि की एक बहन और है, जिसका नाम सिद्धि है। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 23, 2021 9:28 AM IST / Updated: Feb 25 2021, 10:54 AM IST
110
जयपुर में उसी जगह 7 फेरे लेगी इस एक्ट्रेस की बेटी, जहां 35 साल पहले मां ने इनसे की थी शादी

मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा गया है- यह अपने आप में इतिहास दोहराने वाला मामला है। जेपी दत्ता ने भी बिंदिया गोस्वामी को जयपुर में ही प्रपोज किया था। जेपी ने जिस लोकेशन और जिस पेड़ के नीचे शादी की थी, निधि भी बिनॉय के साथ उसी जगह और उसी पेड़ के नीचे 7 फेरे लेने वाली हैं। 

210

बता दें कि बिंदिया गोस्वामी की बेटी निधि और बिनॉय ने 29 अगस्त, 2020 को सगाई की थी। पहले दोनों दिसंबर में ही शादी करना चाह रहे थे। लेकिन फिर उन्हें लगा कि कोरोना की वजह से वो अपनी शादी में ज्यादा लोगों को इन्वाइट नहीं कर पाएंगे तो उन्होंने अपना फैसला बदल दिया। 

310

बिंदिया गोस्वामी की बेटी निधि दत्ता की सगाई में अभिषेक बच्चन, दीपिका कक्कड़, शोएब इब्राहिम, सारा अली खान समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे थे। इस दौरान हुई मेहंदी सेरेमनी में मेहंदी क्वीन वीना नागदा ने निधि को मेहंदी लगाई थी।  
 

410

इसके बाद निधि और बिनॉय ने कुछ तारीखों को शॉर्टलिस्ट किया और फाइनली शादी के लिए 7 मार्च की तारीख पर फैसला हुआ। निधि ने अपनी शादी के निमंत्रण पत्र भेजने भी शुरू कर दिए हैं। बता दें कि निधि जयपुर को अपना दूसरा घर मानती हैं। वे बचपन से ही मां के साथ वहां आती-जाती रहती हैं।

510

निधि और बिनॉय की पहली मुलाकात एक फिल्म के सेट पर हुई थी। इस फिल्म में निधि को बतौर एक्ट्रेस कास्ट किया गया था। हालांकि, यह प्रोजेक्ट आगे नहीं बढ़ पाया। लेकिन निधि और बिनॉय इसके बाद अच्छे दोस्त बन गए और जल्दी ही इनकी दोस्ती वहले प्यार और अब शादी में बदलने जा रही है। 

610

निधि ने एक इंटरव्यू में बताया था- हमारी लव स्टोरी में मेरे मम्मी-पापा की तरह कई समानताएं हैं। मॉम और डैड की मुलाकात 'सरहद' नामक एक फिल्म के सेट पर हुई थी। कुछ ऐसे ही बिनॉय को हमारी कंपनी के लिए एक फिल्म के साथ अपने डायरेक्शन की शुरुआत करनी थी और मुझे इसमें एक्टिंग करना था। हम एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले। वह फिल्म तो कभी रिलीज नहीं हुई लेकिन हमारे रिश्ते की शुरुआत हो गई।

710

बिनॉय के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए निधि ने कहा था- बिनॉय मेरे मुस्कुराने की वजह हैं। मैंने हमेशा अपने परिवार में एक बेटा होने की कोशिश की है, जिम्मेदार बनते-बनते हम बड़े हो गए और कहीं न कहीं मैं यह भूल गई कि मुझे दुबले होने के लिए क्या करना है। बिनॉय मेरी खुशी का हिस्सा हैं और मेरी मुस्कान के पीछे की वजह भी।
 

810

बता दें कि निधि की मां बिंदिया गोस्वामी ने खुद से 12 साल बड़े डायरेक्टर जेपी दत्ता से भाग कर शादी की थी। दरअसल, बिंदिया की फैमिली इस रिश्ते के खिलाफ थी, क्योंकि  जेपी दत्ता उम्र में उनसे काफी बड़े थे। लेकिन बिंदिया ने बगावत का रास्ता अपनाया और 1985 में भागकर शादी कर ली थी। 

910

बिंदिया गोस्वामी पहले से तलाकशुदा थीं। उनकी पहली शादी विनोद मेहरा (अब इस दुनिया में नहीं) से हुई थी, लेकिन दोनों ज्यादा समय तक साथ नहीं रहे और तलाक हो गया। इसके बाद बिंदिया और जेपी दत्ता एक-दूसरे के करीब आए और दोनों ने अपनी जिंदगी एक साथ बिताने का फैसला किया। 

1010

जेपी दत्ता की बात करें तो वे बेहद इंट्रोवर्ट शख्स हैं। बिंदिया ने एक इंटरव्यू में बताया था- हम दोनों बिलकुल विपरीत हैं। वो मुश्किल से बात करते हैं और मैं हर टाइम बोलती रहती हूं। वो बिल्कुल भी रोमांटिक नहीं हैं। मुझे बाहर जाना, घूमना पसंद है, जबकि उन्हें घर पर ही बैठना पसंद है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos