गर्भ में ही 7 महीने का बच्चा खो चुकीं Bindu, इस हादसे के बाद दोबारा कभी मां नहीं बन पाई एक्ट्रेस

मुंबई। अपने नेगेटिव किरदार के लिए फेमस रहीं एक्ट्रेस बिंदू (Bindu) को आज भी लोग 'मोना डॉर्लिंग' (Mona Darling) वाले डायलॉग से जानते हैं। एक दौर था, जब बॉलीवुड की नंबर वन लेडी विलेन में बिंदू का नाम भी शामिल था। बिंदू ने करियर की शुरुआत 1962 में आई फिल्म 'अनपढ़' से की थी। हालांकि इसमें उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था। उन्हें पहचान 1969 में आई फिल्म इत्तेफाक और दो रास्ते से मिली। इसके बाद 1970 में आई 'कटी पतंग' में उनके कैबरे डांस को काफी पॉपुलैरिटी मिली। कम ही लोग जानते हैं कि बिंदू को 15 साल की उम्र में अपने पड़ोसी चंपक लाल झावेरी से प्यार हो गया था। बिंदू ने 18 साल की उम्र में ही चंपक से शादी कर ली थी। इस वजह से कभी मां नहीं बन पाईं बिंदू..

Asianet News Hindi | Published : Dec 5, 2021 1:03 PM IST / Updated: Dec 05 2021, 07:09 PM IST

18
गर्भ में ही 7 महीने का बच्चा खो चुकीं Bindu, इस हादसे के बाद दोबारा कभी मां नहीं बन पाई एक्ट्रेस

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बिंदू ने कहा- मेरे पति (व्यवसायी चंपक लाल झावेरी) मेरे पड़ोसी थे। मैं लगभग 14-15 साल की थी, जब हमारा रोमांस शुरू हुआ था। मैं उन दिनों फिल्म 'अनपढ़' की शूटिंग कर रही थी। शुरुआत में हमें विरोध का सामना करना पड़ा। लेकिन बाद में, मेरा परिवार भी राजी हो गया था। फिर हमने शादी कर ली।

28

बिंदू के मुताबिक, उस वक्त मैं स्कूल में पढ़ाई करती थीं, जब मेरी मुलाकात बिजनेसमैन चंपक जावेरी से हुई। बिंदू ने एक इंटरव्यू में कहा था, "वे तारादेव (मुंबई) स्थित सोनावाला टैरेस में मेरे पड़ोसी थे। हमारे बीच पांच साल का अंतर था। मुझे उनसे आसानी से प्यार नहीं हुआ। मैंने उन्हें बहुत सताया। 

38

वे मुझसे आउटिंग का कहते थे और मैं उनसे कुछ वक्त मांगकर फिर जवाब नहीं देती थी। मैंने कई बार ऐसा किया। जाहिरतौर पर उन्हें गुस्सा आता था, लेकिन वे कभी इसे जाहिर नहीं करते थे। मुझे अहसास हो गया था कि यह सिर्फ आकर्षण नहीं है, बल्कि वे मुझसे सच्चा प्यार करते हैं। बाद में हमें अपने परिवारों का विरोध भी झेलना पड़ा, लेकिन हम अड़े रहे और शादी कर ली। 

48

1977 से 1980 के बीच का दौर बिंदू के लिए बेहद दुखद रहा। बिंदू ने एक इंटरव्यू में कहा था, "हमने बेबी प्लान किया और मैं प्रेग्नेंट भी हुई। प्रेग्नेंसी के तीन महीने बाद मैंने काम करना बंद कर दिया। लेकिन सातवें महीने में मेरा मिसकैरेज हो गया। मैं पूरी तरह टूट गई। मेरे हसबैंड भी बहुत निराश हुए। बता दें कि इस हादसे के बाद बिंदू दोबारा कभी मां नहीं बन पाईं। 

58

बिंदू ने बताया था कि कैसे उनके मन में एक्ट्रेस बनने का ख्याल आया। मां को स्टेज पर परफॉर्म करते देख उनके मन में भी एक्ट्रेस बनने का ख्याल आने लगा था। लेकिन उनके पिता नानूभाई देसाई उन्हें डॉक्टर बनाना चाहते थे। बिंदू के मुताबिक, 7 बहनों और 1 भाई में वे सबसे बड़ी थीं। इसलिए जब उनके पिता बीमार पड़े तो परिवार की जिम्मेदारी उन पर आ गई थी। 

68

बिंदू के मुताबिक, पिताजी कहते थे- तुम मेरा बेटा हो। पिता के निधन के बाद फैमिली के सपोर्ट के लिए मैं मॉडलिंग करने लगी थी। शारीरिक बनावट के कारण मैं 11 की उम्र में ही 16 साल की लगती थी। जब तक मोहन कुमार की फिल्म 'अनपढ़' मुझे नहीं मिली थी, तब तक मैंने कुछ डॉक्युमेंट्रीज में भी काम कर लिया था।

78

बिंदू ने पहली बॉलीवुड फिल्म 'अनपढ़' (1962) तब की थी, जब वे महज 11 साल की थीं। इस फिल्म में उन्होंने माला सिन्हा की बेटी का रोल किया था। उनके असली बॉलीवुड करियर की शुरुआत शादी के बाद ही हो पाई थी। शादी के एक साल बाद उन्होंने राजेश खन्ना के साथ 'दो रास्ते' (1969) साइन की। जब वे इस फिल्म की शूटिंग कर रही थीं, तभी उनके हाथ में 'इत्तेफाक', 'डोली' और 'आया सावन झूम के' जैसी फिल्में आ गईं।
 

88

1973 में डायरेक्टर प्रकाश मेहरा की फिल्म 'जंजीर' ने न सिर्फ अमिताभ बच्चन को पहचान दिलाई बल्कि बिंदू को भी नया नाम दिया। फिल्म में उनके किरदार का नाम मोना था, जिसे विलेन अजीत 'मोना डार्लिंग' कहकर बुलाते थे। आज भी बिंदू को कई लोग इसी नाम से जानते हैं। मोना डार्लिंग बनने से पहले बिंदू शब्बो के नाम से मशहूर थीं। यह नाम उन्हें राजेश खन्ना की फिल्म 'कटी पतंग' (1971) में उनके किरदार शबनम के कारण मिला था। 
 

ये भी पढ़ें -
Sarika Birthday: पैसों के लिए फिल्मों में जबरदस्ती काम करवाती थी मां, यूं शादीशुदा पर आया था दिल

Katrina Kaif Family : 8 भाई-बहनों में पांचवे नंबर की हैं कैटरीना कैफ, बचपन से ही रहीं पिता के प्यार से महरूम

अनबन की खबरों के बीच ब्वॉयफ्रेंड Arjun Kapoor संग यहां एन्जॉय कर रहीं Malaika Arora, सामने आईं New Photos

जो लड़की बनने वाली थी बहू उसी की बहन पर आ गया था Jaaved Jaaferi के पापा का दिल, ऐसी है एक्टर की Family

शुरू हुई Ankita Lokhande की शादी की रस्में, होने वाले पति की गोद में बैठ खिलखिलाती दिखी दुल्हनिया

इवेंट में सबके सामने सरक गई Shilpa Shetty की ड्रेस, फिर यूं संभाला हाथ से, इन हीरोइनों का दिखा बोल्ड लुक

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos