मुंबई। अपने नेगेटिव किरदार के लिए फेमस रहीं एक्ट्रेस बिंदू (Bindu) को आज भी लोग 'मोना डॉर्लिंग' (Mona Darling) वाले डायलॉग से जानते हैं। एक दौर था, जब बॉलीवुड की नंबर वन लेडी विलेन में बिंदू का नाम भी शामिल था। बिंदू ने करियर की शुरुआत 1962 में आई फिल्म 'अनपढ़' से की थी। हालांकि इसमें उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था। उन्हें पहचान 1969 में आई फिल्म इत्तेफाक और दो रास्ते से मिली। इसके बाद 1970 में आई 'कटी पतंग' में उनके कैबरे डांस को काफी पॉपुलैरिटी मिली। कम ही लोग जानते हैं कि बिंदू को 15 साल की उम्र में अपने पड़ोसी चंपक लाल झावेरी से प्यार हो गया था। बिंदू ने 18 साल की उम्र में ही चंपक से शादी कर ली थी। इस वजह से कभी मां नहीं बन पाईं बिंदू..