अनुपम खेर से उस एक मुलाकात के बाद सो नहीं पाईं थी किरण खेर, पति को तलाक देकर की थी शादी

Published : Jun 14, 2022, 09:01 AM ISTUpdated : Jun 14, 2022, 09:09 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क, Kiran Kher Birthday Special : सीनियर एक्ट्रेस किरण खेर का आज यानि 14 जून को बर्थडे है।  किरण खेर 67 साल की हो गई हैं। हालांकि उन्हें देखकर लगता ही नहीं वे इतनी उम्र की हो गई हैं। किरण खेर कैंसर से पीड़ित हैं, बीते लंबे समय से उनका इलाज चल रहा है। फैंस उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं।   किरण खेर रिएलटी शो की जान बन गई हैं। उन्होंने कई  फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभाई हैं। उनकी पर्सनल लाइफ किसी फिल्मी रील से कम नहीं है। देखें अनुपम खेर के साथ उनकी दिलचस्प लव स्टोरी....  

PREV
18
अनुपम खेर से उस एक मुलाकात के बाद सो नहीं पाईं थी किरण खेर, पति को तलाक देकर की थी शादी

किरण खेर और अनुपम खेर के बीच सालों से मोहब्बत के अटूट बंधन में बंधे हैं। हालांकि ये किरण की सेकंड मैरिज है। अनुपम खेर से शादी से पहले किरण खेर बिजनेस मैन गौतन बेरी की पत्नी रह  चुकी हैं। 

28

अनुपम खेर के साथ किरण की मोहब्बत की शुरुआत चंढीगढ़ में हुई थी। ये दोनों एक साथ थिएटर कर रहे थे। हालांकि पहले दोनों फास्ट फ्रेंड हुआ करते थे। फिर ये रिश्ता मोहब्बत की राह में चल पड़ा था। 

38

वहीं इसके बाद किरण फिल्मों की तलाश में सन 1980 में मुंबई आ गईं। यहां आकर किरण की मुलाकात बिजनेसमैन गौतम बेरी से हो गई। दोनों का एक बेटा सिकंदर भी जन्म ले चुका था। लेकिन बावजूद इसके दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया। 

48

वहीं अनुपम भी अपनी शादीशुदा जिदंगी से तंग आ चुके थे। इसके बाद दोनों की मुलाकात कोलकाता में थिएटर शो में प्ले के दौरान हुई। इस बार दोनों के बीच सोए हुए जज़्बात जाग गए, किरण खेर ने एक बार इस किस्से को लेकर खुलकर अपने मन की बात कही थी। 

58

किरण ने बताया था कि उस दिन अनुपम में कुछ अलग ही बात थी, वो मुझसे मिले, जब वो मेरे कमरे से लौटने लगा तो उसने मुझे इस नज़र से देखा कि मैं उसी फीलिग्ंस को समझ गई। 

68

इसके बाद अनुपम ने किरण से प्रपोज़ कर दिया था। फिर एक दिन अनुपम खेर अचनाक किरण के घर पहुंच गए। बिना किसी लाग लपेट के  उन्होंने किरण से कह दिया कि वे उससे प्यार करने लगे हैं। 

78

किरण और अनुपम दोनों ही अपनी पहली शादियों से मुक्त हो चुके थे। इसके बाद दोनों ने 1985 में शादी करके साथ जीने-मरने की कसमें खा लीं। वहीं अनुपम ने किरण और उनके पहले पति से हुए बच्चे को अपनाकर उसे पिता के जैसा ही प्यार दिया। 

88

किरण खेर बीजेपी की सांसद रह चुकी हैं। वहीं अनुपम खेर भी पीएम मोदी के बड़े प्रशंसक हैं, वे कई सार्वजनिक मौकों पर उनकी खुलकर तारीफ कर चुके हैं। 
 

Read more Photos on

Recommended Stories