ऊपर से जो हुक्म मिलता था, मैं वो करता था :
बिट्टा कराटे (Bitta Karate) के मुताबिक, मैंने किसी मासूम की जान नहीं ली। मुझे ऊपर से जो हुक्म मिलता था, मैं वो करता था। बिट्टा के मुताबिक, कश्मीर लिबरेशन फ्रंट का एरिया कमांडर अशफाक मजीद वानी मुझे 32 दिन की आतंकी ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान ले गया था। लेकिन पाकिस्तानियों ने हममें से किसी पर भरोसा नहीं किया।