मौसी करिश्मा ने खींचे गाल तो घूरने लगा Kareena Kapoor का बेटा, मां की गोद में कुछ यूं दिखा जेह का टशन

Published : Mar 14, 2022, 02:33 PM ISTUpdated : Mar 14, 2022, 05:53 PM IST

मुंबई। करीना कपूर (Kareena Kapoor) हाल ही में अपने दोनों बेटों तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) और जेह (Jeh) के साथ कलीना एयरपोर्ट के बाहर नजर आईं। इस दौरान तैमूर और जेह की मौसी करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) भी साथ दिखीं। करिश्मा कपूर और जेह जहां व्हाइट ड्रेस में नजर आए तो वहीं करीना कपूर और उनका बड़ा बेटा तैमूर ब्लैक ड्रेस में स्पॉट हुए। करिश्मा कपूर ने जैसे ही गोलू-मोलू भांजे जेह के गाल खींचे तो वो मौसी को घूर कर देखने लगा। इस दौरान तैमूर भी अपने छोटे भाई को निहारते रहे। 

PREV
17
मौसी करिश्मा ने खींचे गाल तो घूरने लगा Kareena Kapoor का बेटा, मां की गोद में कुछ यूं दिखा जेह का टशन

भांजे जेह अली खान के गाल खींचती मौसी करिश्मा कपूर। इस दौरान करीना कपूर का बड़ा बेटा तैमूर अली खान छोटे भाई को निहारता दिखा। बता दें कि जेह अली खान फरवरी में ही एक साल के हुए हैं। 

27

मां करीना कपूर की गोद में जेह अली खान व्हाइट टी-शर्ट और निकर में दिखे। इस दौरान उन्होंने व्हाइट कैप लगा रखी थी। जेह मौसी करिश्मा कपूर से बातचीत करते दिखे। 

37

करीना कपूर (Kareena Kapoor) का छोटा बेटा जेह अली खान (Jeh Ali Khan) पिछले महीने यानी फरवरी, 2022 में एक साल का हो गया है। जेह का जन्म 21 फरवरी, 2021 को मुंबई में हुआ था। जेह दूसरे स्टारकिड की तरह पॉपुलर तो हैं, लेकिन उन्हें अपने बड़े भाई तैमूर जितनी लाइमलाइट नहीं मिल पाई।  

47

करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने बेटे जेह (Jeh Ali Khan) के जन्मदिन पर एक प्यारी सी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। इस फोटो में जेह बड़े भैया तैमूर के पीछे-पीछे घुटनों के बल चलते नजर आए थे। 

57

करीना कपूर (Kareena Kapoor) का बेटा जेह बेहद क्यूट है। गोलू-मोलू जेह का स्वैग देखने लायक है। करीना ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने दोनों बेटे तैमूर अली खान और जेह अली खान को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया था। 

67

करीना ने बताया कि दोनों बेटों में से कौन ज्यादा खाना फैलाता है और कौन ज्यादा शैतान है। तैमूर (Taimur) और जेह (Jeh Ali Khan) के खाने के बारे में बात करते हुए करीना ने बताया था कि जेह जब भी खाता है तो उसे पूरा अपने ऊपर गिरा लेता है। खाने के मामले में जेह थोड़ा ज्यादा शैतान है। 

77

करीना कपूर ने अपनी किताब प्रेग्नेंसी बाइबिल में ही जेह (Jeh Ali Khan) का असली नाम बताया था। इससे पहले उनके नाम को लेकर काफी कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी। किताब में बेटे का जहांगीर अली खान मेंशन किया गया है। जैसे ही ये नाम सामने आया लोगों ने करीना-सैफ की क्लास लगानी शुरू कर दी। 

ये भी पढ़ें : 

कभी मां की गोद में चौंकता तो कभी बड़े भाई Taimur संग बतियाता दिखा Kareena Kapoor का छोटा बेटा, अनसीन Photos

PHOTOS: बिन मेकअप ऐसी दिखती है Pushpa की श्रीवल्ली, इन 10 हीरोइनों को देखकर भी नहीं होगा यकीन
जालीदार कपड़ों में टॉपलेस हुईं Urfi Javed की गर्दन पर मिले गहरे जख्म, फोटो देख शॉक्ड हैं लोग
The Kashmir Files देख फूट फूट कर रोया ये शख्स, आखिर क्यों कहा- नहीं चेते तो हमारी पीढ़ियां बर्बाद हो जाएंगी

Recommended Stories