करीना कपूर (Kareena Kapoor) का छोटा बेटा जेह अली खान (Jeh Ali Khan) पिछले महीने यानी फरवरी, 2022 में एक साल का हो गया है। जेह का जन्म 21 फरवरी, 2021 को मुंबई में हुआ था। जेह दूसरे स्टारकिड की तरह पॉपुलर तो हैं, लेकिन उन्हें अपने बड़े भाई तैमूर जितनी लाइमलाइट नहीं मिल पाई।