बॉबी देओल का करियर बर्बाद करने में इस एक्ट्रेस का रहा हाथ, निकलवा दिया था सुपरहिट फिल्म से
मुंबई. बॉबी देओल 51 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 27 जनवरी, 1969 को मुंबई में हुआ था। हिट फिल्म 'बरसात' से डेब्यू करने वाले बॉबी का करियर फ्लॉप ही रहा। उन्होंने 25 साल के करियर में 42 फिल्मों में काम किया, जिसमें से सिर्फ 6 फिल्म ही हिट हुई। वैसे कम ही लोग जानते हैं कि बॉबी का करियर बर्बाद करने में करीना कपूर की भी हाथ रहा है। करीना ने अपने ब्वॉयफ्रेंड के लिए बॉबी को एक ब्लॉक बस्टर से निकलवा दिया था।
Asianet News Hindi | Published : Jan 27, 2020 6:56 AM IST / Updated: Jan 30 2020, 09:59 AM IST
आपको बता दें कि डायरेक्टर इम्तियाज अली की फिल्म 'जब वी मेट' में करीना और शाहिद ने काम किया था लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि इस फिल्म के लिए मेकर्स की पहली पसंद शाहिद नहीं बल्कि बॉबी देओल थे।
एक इंटरव्यू में खुद बॉबी ने बताया था कि फिल्म 'जब वी मेट' के लिए करीना ने खुद शाहिद के नाम की पैरवी की थी, जिसकी वजह से यह फिल्म उन्हें मिल गई।
बॉबी ने इंटरव्यू में बताया था- फिल्म 'जब वी मेट' जब उन्हें मिली थी तो इसका नाम 'गीत' था। बॉबी ने इम्तियाज अली और फिल्म के प्रोडक्शन हाउस अष्टविनायक से भी बातचीत की थी। उन्होंने फिल्म के लिए करीना कपूर का नाम सजेस्ट किया था। हालांकि, प्रोडक्शन हाउस ने इसे एक महंगी फिल्म बताते हुए बाद में इसे बनाने से इंकार कर दिया।
करीब 6 महीने बाद बॉबी को उस वक्त तगड़ा झटका लगा था, जब ये फिल्म 'जब वी मेट' के नाम से शुरू हुई लेकिन तब इसमें उनकी जगह करीना के ब्वॉयफ्रेंड शाहिद कपूर को लिया जा चुका था। दरअसल, हुआ यूं था कि करीना को फिल्म की कहानी अच्छी लगी थी लेकिन उन्होंने फिल्म करने से पहले शर्त रखी कि वे बॉबी के साथ शाहिद कपूर के साथ काम करेंगी। और हुआ भी ऐसा ही। बॉबी को आज भी इस बात का मलाल है कि अगर करीना ने उनका करियर बर्बाद नहीं किया होता तो शायद वो कहीं और होते।
लंबे समय बाद बॉबी के करियर को संवारने का जिम्मा सलमान खान ने उठाया था और उन्हें 'रेस 3' ऑफर की थी। ये बात और है कि बॉबी के लिए ये फिल्म भी अनलकी ही रही। हालांकि, बॉबी 'रेस 3' से इतने खुश हुए थे कि उन्होंने खुद को 1.20 करोड़ रुपए की रेंज रोवर गिफ्ट की थी।
सलमान ने बॉबी को रेस 3 ऑफर करते वक्त शर्त रखी थी कि उन्हें सिल्वर स्क्रीन पर शर्टलेस दिखना होगा। इस बात के लिए बॉबी झट से तैयार हो गए थे।
2019 में बॉबी, अक्षय कुमार और रितेश देशमुख के साथ फिल्म हाउसफुल 4 में नजर आए थे। फिल्म को ठीक-ठाक रिस्पांस मिला।
धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के छोटे बेटे बॉबी ने अपने करियर की शुरुआत 1995 में फिल्म 'बरसात' से की थी। पहली ही फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू एक्टर का अवॉर्ड मिला था। बॉबी 'गुप्त', 'सोल्जर', 'बादल', 'बिच्छू', 'अजनबी' और 'हमराज' जैसी फिल्मों में नजर आए।