जब छोटे भाई की हालत देखकर रोने लगे थे सनी देओल, नशे की लत के कारण ऐसे हो गए थे बॉबी देओल
मुंबई. बॉबी देओल का जन्म 27 जनवरी, 1969 को मुंबई में हुआ था। बॉबी आखिरी बार फिल्म 'हाउसफुल 4' में नजर आए थे। बता दें कि लंबे समय तक फिल्मों से दूर रहने के बाद बॉबी को सलमान की फिल्म 'रेस 3' में ब्रेक मिला था। वैसे, कम ही लोग जानते हैं कि बॉबी की लाइफ में एक ऐसा दौर भी आया, जब उनके पास कोई फिल्म नहीं थी।
Asianet News Hindi | Published : Jan 27, 2020 6:17 AM IST / Updated: Feb 01 2020, 09:17 AM IST
कुछ फ्लॉप फिल्में देने के बाद बॉबी देओल का करियर रूक गया था। वो फिल्मों से गायब होते गए हैं। देखते ही देखते उनका फिल्मी करियर अर्श से फर्श पर जा गिरा। बॉबी को काम मिलना ही बंद हो गया था और वो नशे की गिरफ्त में आ गए।
एक इंटरव्यू में बॉबी देओल ने खुद कबूला था कि वो कई सालों तक काम मांगते रहे, लेकिन उन्हें हर बार मना कर दिया गया।
एक वेबसाइट से बात करते हुए बॉबी ने इस बात को स्वीकार किया था कि उन्हें शराब की लत लग गई थी।
सनी देओल ने एक इंटरव्यू में छोटे भाई बॉबी को पिछले दस साल से काम नहीं मिलने पर कहा था कि हम सब साथ हैं और हमारा परिवार काफी मजबूत है। सनी, बॉबी पर बात करते हुए इतने भावुक हो गए थे कि वो रोने लगे थे।
2018 में सलमान खान ने बॉबी का साथ दिया और उन्हें अपनी फिल्म रेस 3 में काम दिया था। ये फिल्म पर्दे पर फ्लॉप रही लेकिन बॉबी के ट्रांसफॉर्मेशन ने सबको चौंका दिया था।
2019 में बॉबी, अक्षय कुमार और रितेश देशमुख के साथ फिल्म हाउसफुल 4 में नजर आए थे। फिल्म को ठीक-ठाक रिस्पांस मिला।
धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के छोटे बेटे बॉबी ने अपने करियर की शुरुआत 1995 में फिल्म 'बरसात' से की थी। पहली ही फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू एक्टर का अवॉर्ड मिला था। बॉबी 'गुप्त', 'सोल्जर', 'बादल', 'बिच्छू', 'अजनबी' और 'हमराज' जैसी फिल्मों में नजर आए।