नहीं दे रहा था कोई काम, दुखी होकर पीने लगे शराब, डूबते करियर पर बॉबी देओल ने किए चौंकाने वाले खुलासे

मुंबई. कोरोना की वजह से सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए लॉकडाउन के बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। लेकिन अभी भी कुछ जगहें ऐसी है जो पूरी तरह है बंद है और उन्हीं में से एक है सिनेमाघर। यहीं वजह है कि पिछले 7-8 महीने से कोई भी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो पाई है। हालांकि, कई डायरेक्टर्स ने अपनी फिल्में ओटीटी फ्लेटफॉर्म पर रिलीज की है। वहीं, कुछ वेब सीरिज भी रिलीज हुई है और कुछ रिलीज होने वाली है। इन्हीं में एक फिल्म बॉबी देओल की 'क्लास ऑफ 83' है, जो 21 अगस्त को रिलीज हो रही है। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 19, 2020 11:20 AM IST / Updated: Aug 21 2020, 10:21 AM IST
19
नहीं दे रहा था कोई काम, दुखी होकर पीने लगे शराब, डूबते करियर पर बॉबी देओल ने किए चौंकाने वाले खुलासे

'क्लास ऑफ 83' में वे एक पुलिस अफसर के रोल में हैं, जो अपनी सूझबूझ से आंतकवादियों का सफाया करता है। लेकिन आपको बता दें कि बॉबी की जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया जब वे अपनी सूझबूझ खो बैठे थे और मायूस हो गए थे।

29

बॉबी देओल ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपने करियर और फैमिली के बारे में बात की और कई चौंकाने वाले खुलासे किए।

39

बॉबी ने करियर को लेकर इंटरव्यू में बताया- मैं खुद पर तरस खाने लगा था कि कोई मेरे साथ काम नहीं करना चाहता। फिर मैंने शराब का सहारा लिया।
 

49

उन्होंने बताया कि वे इतना मायूस हो गए थे कि दिनभर शराब में डूबे रहते थे। उन्हें इस दौरान किसी की भी परवाह नहीं की। 

59

बॉबी ने बताया- जब मैंने एक दिन अपने बच्चों की आंखों में देखा कि पापा सारा दिन घर में ही रहते हैं। यही बात मैंने अपनी मां और वाइफ की आंखों में देखी। तो सोचने लगा कि मैं कहां गलत था। फिर मुझे अहसास हुआ कि मेरे अंदर कुछ बदल गया।
 

69

उन्होंने बताया- मैं इंतजार नहीं कर सकता था कि कोई आए और मेरी जिंदगी को बदले। मैंने सोचा कि मुझे खुद पर काम करना होगा। फिर मैंने खुद पर काम करना शुरू किया। मैं पिछले दो तीन साल से काफी व्यस्त हूं।

79

बॉबी ने 2018 में सलमान खान के साथ रेस 3 से दोबारा फिल्मों में कदम रखा और उनके काम को खूब पसंद भी किया गया।

89

इसके बाद वे फिल्म यमला पगला दीवानाः फिर से में दिखे और अक्षय कुमार के साथ 'हाउसफुल 4' में भी नजर आए।

99

बॉबी अभी भी व्यस्त है और उनके पास काम की नहीं है। 'क्लास ऑफ 83'  के बाद 28 अगस्त को उनकी पहली वेब सीरीज 'आश्रम' रिलीज हो रही है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos