मुंबई। साउथ के सुपरस्टार विजय जोसेफ (Vijay Joseph) की फिल्म 'मास्टर' (Master) कोरोनाकाल में ही थिएटर में रिलीज हुई। इस फिल्म ने कोरोना के बावजूद बॉक्सऑफिस में जबर्दस्त प्रदर्शन किया। ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक, कोरोना काल में पूरे भारत में मास्टर पहली फिल्म है, जिसे बंपर ओपनिंग मिली और पहले ही दिन इस फिल्म ने 53 करोड़ का बिजनेस किया। अब तक यह फिल्म 200 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी है। इस फिल्म की कामयाबी के साथ ही विजय ने अपनी फीस में भी जबर्दस्त इजाफा किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब अपनी आनेवाली फिल्म 'थलापति 65' के लिए वो 100 करोड़ रुपए फीस ले रहे हैं। वैसे, साउथ एक्टर्स भले ही बतौर फीस मोटी रकम वसूलते हों, लेकिन इस मामले में वो अब भी बॉलीवुड स्टार्स से काफी पीछे हैं।