कोई चला रही होटल तो किसी का है ज्वैलरी स्टोर, फिल्मों के अलावा साइड बिजनेस भी करती हैं ये 11 एक्ट्रेस

मुंबई। पिछले 9 महीने से पूरी दुनिया कोरोना (Corona) के कहर से जूझ रही है। इस मुश्किल दौर में न सिर्फ आम लोग बल्कि फिल्म इंडस्ट्री भी आर्थिक तंगी में नजर आई। कई एक्टर्स काम न मिलने की वजह से छोटे-मोटे काम धंधे करते नजर आए। वैसे, मुश्किल वक्त से बचने के लिए बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस ने पहले से ही इसके इंतजाम कर रखे हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं फिल्मों के अलावा एक्ट्रेस के साइड बिजनेस की। बॉलीवुड में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) से लेकर दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) तक कई एक्ट्रेस फिल्मों के साथ ही साथ अपना बिजनेस भी करती हैं। इस पैकेज में हम बता रहे हैं ऐसी ही एक्ट्रेसेसे के बारे में। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 8, 2021 4:02 PM IST / Updated: Jan 09 2021, 11:49 AM IST

112
कोई चला रही होटल तो किसी का है ज्वैलरी स्टोर, फिल्मों के अलावा साइड बिजनेस भी करती हैं ये 11 एक्ट्रेस

फिल्मों से दूर करिश्मा कपूर अब बेबी क्लोदिंग स्टोर चलाती हैं। यहां छोटे बच्चों की जरूरत का हर सामान मिलता है। 

212

शिल्पा शेट्टी लंबे समय से रेस्टोरेंट और स्पा के बिजनेस से जुड़ी हुई हैं। इन हॉस्पिटेलिटी बिजनेस से शिल्पा की करोड़ों में कमाई होती है। इसके अलावा शिल्पा आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स की भी मालकिन रह चुकी हैं। 
 

312

दीपिका पादुकोण फिल्मों के अलावा अपने क्लोदिंग ब्रांड ऑल अबाउट यू से अच्छी कमाई करती हैं। ये एक ऑनलाइन क्लोदिंग स्टोर है जिसे दीपिका ने 2015 में मिंत्रा के साथ मिलकर शुरू किया है। 

412

अनुष्का शर्मा ने नुश नाम से क्लोदिंग लाइन शुरू की है। इसके अलावा वो भाई के साथ मिलकर प्रोडक्शन हाउस भी चलाती हैं। इसके तहत NH10 और फिल्लौरी जैसी फिल्में भी बनाई हैं। बाद में वेब सीरीज पाताल लोक भी आई।

512

कैटरीना कैफ ने 2019 में अपना ब्यूटी ब्रांड लॉन्च किया है, जिसका नाम 'के ब्यूटी' है। इसके लिए कैटरीना ने मेकअप ब्रांड नायका के साथ टाइअप किया है। कैटरीना के मेकअप ब्रांड को काफी लोग पसंद भी करते हैं। 
 

612

बॉलीवुड की फैशनिस्टा सोनम कपूर बहन रिया के साथ क्लोदिंग बिजनेस से जुड़ी हुई हैं। उनके फैशन ब्रांड का नाम रीहसोन है, जिसमें डिजाइनर कपड़ों, जूलरी और फुटवियर की रेंज मिलती है। सोनम के पति आनंद आहूजा भी कपड़ों के ब्रांड भाने के मालिक हैं।

712

2013 में आलिया भट्ट ने स्टाइल क्रेकर नाम का एक स्टार्टअप शुरू किया था। इसमें आलिया की टीम मिलकर लोगों को स्टाइल सेंस सिखाती थी। इसके अलावा आलिया ने 2020 में किड फैशन ब्रांड शुरू किया है, जिसमें छोटे बच्चों की जरूरत और फैशन के मुताबिक कपड़े मिलते हैं। 

812

कभी पोर्न स्टार रहीं सनी लियोनी ऑनलाइन एडल्ट स्टोर चलाती हैं। इसे उन्होंने 2013 में शुरू किया था। इस स्टोर के जरिए सेक्स टॉय, सेक्सी कॉस्ट्यूम, स्विम वियर, पार्टी वियर कॉस्ट्यूम बेचे जाते हैं। ये भारत का पहला लीगल एडल्ट स्टोर भी है।
 

912

सुष्मिता सेन एक्टिंग के के साथ ही ज्वैलरी बिजनेस से भी जुड़ी हुई हैं। इसके साथ ही सुष्मिता का अपना प्रोडक्शन हाउस भी है जिसका नाम तंत्र एंटरटेनमेंट है। 

1012

अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना पार्टनरशिप में इंटीरियर डिजाइनिंग का बिजनेस  करती हैं। ट्विंकल की बिजनेस पार्टनर उनकी दोस्त गुरलीन मनचंदा हैं। ट्विंकल अक्षय कुमार की हिट फिल्म पेडमैन को प्रोड्यूस कर चुकी हैं।

1112

मिस यूनिवर्स रह चुकीं लारा दत्ता का अपना साड़ी ब्रांड है। लारा ने साड़ी के पॉपुलर ब्रांड छाबड़ा 555 के साथ मिलकर इसे शुरू किया है। इसके साथ ही उनकी परफ्यूम लाइन भी है।

1212

प्रियंका चोपड़ा फिल्मों में काम करने के साथ ही अपनी प्रोडक्शन कंपनी भी चलाती हैं। इसका नाम पर्पल पेबल पिक्चर्स है। इसके बैनर तले प्रियंका ने कई रीजनल फिल्में बनाई हैं। इनमें मराठी फिल्म वेंटिलेटर भी शामिल है। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos